लखनऊ: मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन को बुखार और यूरोलॉजी संबंधी समस्या के बाद राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं वामपंथी नेता अतुल अंजान को भी तबीयत खराब होने के चलते मेदांता में भर्ती कराया गया है. हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक दोनों लोगों की हालत अभी स्थिर है.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल व भाजपा के पूर्व नेता लालजी टंडन की सेहत खराब होने पर राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. उनको यूरोलॉजी और पेट से संबंधित शिकायत थी, जिसके बाद मेदांता के डॉक्टर द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है. प्राथमिक स्तर पर शुरुआती इलाज में डॉक्टर द्वारा रूटीन चेकअप किए गए हैं.
इस दौरान कोई अभी गंभीर बीमारी सामने नहीं आई है. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के मेदांता में आने के बाद उनके कोरोना वायरस जांच में सभी टेस्ट निगेटिव आए हैं. डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी हालत अभी स्थिर है. यदि सेहत में सुधार होता है तो उन्हें रविवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
इसके साथ-साथ राजधानी लखनऊ में वामपंथी नेता अतुल अंजान की सेहत अचानक से खराब हो गई. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पर प्राथमिक स्तर पर भी रूटीन चेकअप किए जा रहे हैं. इसके साथ-साथ अन्य बीमारियों की हिस्ट्री भी ली जा रही हैं. उनका भी कोरोना सैंपल टेस्ट करा लिया गया है, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी हुई है.