ETV Bharat / state

Suicide : लखनऊ में एमए की छात्रा ने किया सुसाइड, जानिए हथेली पर क्यों लिखा मिस यू पापा... - Girl Commits Suicide in Lucknow

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एमए की छात्रा (Girl Student Commits Suicide) ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मरने से पहले छात्रा ने अपनी हथेली पर मिस यू पापा-मम्मी लिखा था. छात्रा के मोबाइल कवर से एक पर्ची भी मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 7:52 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 7:58 AM IST

लखनऊ : मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. युवती ने अपने हाथ पर मिस यू पाप लिखा है. युवती एमए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में लिखी बातों की पुलिस तस्दीक करने की बात कह रही है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त छात्रा घर में अकेली थी.

एमए द्वितीय की छात्रा थी युवती : मामला लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. गांव की एक युवती (23) उन्नाव के डिग्री काॅलेज से एमए द्वितीय की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा ने मंगलवार को घर में आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त छात्रा घर में अकेली थी और परिजन खेतों में काम करने गए थे. परिजनों ने वापस लौटे पर जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के मोबाइल फोन के कवर से एक सुसाइड नोट बरामद किया. जिसमें निजी कारणों से आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


हथेली पर लिखा मिस यू पापा-मम्मी : छात्रा की हंथेली पर लिखा था ' मेरे मोबाइल के कवर में एक पर्ची है. मिस यू पापा...' इंस्पेक्टर मोहनलालगंज संतोष कुमार आर्य के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी. छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छात्र के पास से मिले मोबाइल और सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है.

लखनऊ : मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. युवती ने अपने हाथ पर मिस यू पाप लिखा है. युवती एमए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में लिखी बातों की पुलिस तस्दीक करने की बात कह रही है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त छात्रा घर में अकेली थी.

एमए द्वितीय की छात्रा थी युवती : मामला लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. गांव की एक युवती (23) उन्नाव के डिग्री काॅलेज से एमए द्वितीय की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा ने मंगलवार को घर में आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त छात्रा घर में अकेली थी और परिजन खेतों में काम करने गए थे. परिजनों ने वापस लौटे पर जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के मोबाइल फोन के कवर से एक सुसाइड नोट बरामद किया. जिसमें निजी कारणों से आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


हथेली पर लिखा मिस यू पापा-मम्मी : छात्रा की हंथेली पर लिखा था ' मेरे मोबाइल के कवर में एक पर्ची है. मिस यू पापा...' इंस्पेक्टर मोहनलालगंज संतोष कुमार आर्य के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी. छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छात्र के पास से मिले मोबाइल और सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में रिटायर्ड आईपीएस दिनेश शर्मा ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखी यह बात

Girl Student Dies By Suicide : कोटा में कॉलेज छात्रा ने की आत्महत्या, पिता बोले- पढ़ाई का था तनाव

Last Updated : Nov 1, 2023, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.