ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा; सजाए जाएंगे लखनऊ के बस स्टेशन, अवध बस स्टेशन होगा विशेष - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख नजदीक आती जा रही है. ऐसे में अवध बस स्टेशन को सजाने की कवायद भी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बसों की साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 10:47 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 10:12 AM IST

लखनऊ : अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को परिवहन निगम की बसों की साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि देश- प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आएंगे. ऐसे में परिवहन की उत्तम व्यवस्था रखना परिवहन निगम का दायित्व है.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कहा कि 22 जनवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आएंगे. किसी को आवागमन में असुविधा न हो, इसके लिए परिवहन निगम पूरी तैयारियां कर रहा है. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लेकर बसों में रामधुन बजाए जाने की व्यवस्था की जा रही है. बस अड्डों पर ही यात्री उतरते हैं. इसीलिए बस स्टेशन भी साफ सुथरे रखें, जिससे एक अच्छी छवि यात्रियों के बीच रहे.

अयोध्यामय होगा अवध बस स्टेशन : लखनऊ के अयोध्या रोड के कमता स्थित अवध बस स्टेशन को भी सजाया संवारा जाएगा. यहां पर यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा. 16 जनवरी तक बस स्टेशन को पूरी तरह अयोध्यामय कर दिया जाएगा. अयोध्या रोड पर होने की वजह से यहां पर बड़ी संख्या में यात्री आएंगे. बस स्टेशन पर बैठने, खानपान, बसों के आने-जाने की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा. परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि अवध बस स्टेशन को सजाने संवारने की तैयारी शुरू हो गई है. एक सप्ताह के अंदर बस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के साथ ही यहां से चलने वाली बसों को राममय की धुन से लैस कर दिया जाएगा.

ज्यादा किराया वसूला तो टैक्सी का परमिट होगा रद्द : अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए परिवहन विभाग ने भी कमर कस ली है. वाहन स्वामियों को हिदायत दी है कि अगर किसी भी टैक्सी और अन्य वाहनों ने निर्धारित से ज्यादा किराया वसूला तो वाहन का परमिट निरस्त कर दिया जाएगा. परिवहन विभाग के अफसरों ने सभी ट्रैवेल एजेंसी संचालकों को निर्देश जारी किए हैं. होटलों को भी पर्याप्त टैक्सी और वाहनों की व्यवस्था किए जाने के आदेश दिए गए हैं.

अयोध्या में हो रही भीड़ : परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि लखनऊ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे. साथ ही दूसरे शहरों से आकर भी लोग यहां रुकेंगे, क्योंकि अयोध्या नगरी में स्पेस नहीं बचा है. वहां पर कई मकान भी चिन्हित किए गए हैं, जहां पर लोगों के रुकने की व्यवस्था होगी. लखनऊ के होटलों में भी बड़ी संख्या में बुकिंग हो रही है. ऐसे में यहां से अयोध्या के लिए टैक्सी और अन्य वाहनों से लोग अयोध्या जाएंगे. इस दौरान किसी से अगर निर्धारित किराए से ज्यादा लिया और इसकी शिकायत आई तो उसका परमिट निरस्त कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : दिल्ली और मथुरा के राम भक्तों को सीएम योगी की सौगात, अयोध्या से शुरू हुई सीधी बस सेवा

अयोध्या राम मंदिर का सुरक्षा चक्रव्यूह : पुलिसकर्मी नहीं कर सकेंगे स्मार्टफोन का प्रयोग

लखनऊ : अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को परिवहन निगम की बसों की साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि देश- प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आएंगे. ऐसे में परिवहन की उत्तम व्यवस्था रखना परिवहन निगम का दायित्व है.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कहा कि 22 जनवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आएंगे. किसी को आवागमन में असुविधा न हो, इसके लिए परिवहन निगम पूरी तैयारियां कर रहा है. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लेकर बसों में रामधुन बजाए जाने की व्यवस्था की जा रही है. बस अड्डों पर ही यात्री उतरते हैं. इसीलिए बस स्टेशन भी साफ सुथरे रखें, जिससे एक अच्छी छवि यात्रियों के बीच रहे.

अयोध्यामय होगा अवध बस स्टेशन : लखनऊ के अयोध्या रोड के कमता स्थित अवध बस स्टेशन को भी सजाया संवारा जाएगा. यहां पर यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा. 16 जनवरी तक बस स्टेशन को पूरी तरह अयोध्यामय कर दिया जाएगा. अयोध्या रोड पर होने की वजह से यहां पर बड़ी संख्या में यात्री आएंगे. बस स्टेशन पर बैठने, खानपान, बसों के आने-जाने की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा. परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि अवध बस स्टेशन को सजाने संवारने की तैयारी शुरू हो गई है. एक सप्ताह के अंदर बस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के साथ ही यहां से चलने वाली बसों को राममय की धुन से लैस कर दिया जाएगा.

ज्यादा किराया वसूला तो टैक्सी का परमिट होगा रद्द : अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए परिवहन विभाग ने भी कमर कस ली है. वाहन स्वामियों को हिदायत दी है कि अगर किसी भी टैक्सी और अन्य वाहनों ने निर्धारित से ज्यादा किराया वसूला तो वाहन का परमिट निरस्त कर दिया जाएगा. परिवहन विभाग के अफसरों ने सभी ट्रैवेल एजेंसी संचालकों को निर्देश जारी किए हैं. होटलों को भी पर्याप्त टैक्सी और वाहनों की व्यवस्था किए जाने के आदेश दिए गए हैं.

अयोध्या में हो रही भीड़ : परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि लखनऊ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे. साथ ही दूसरे शहरों से आकर भी लोग यहां रुकेंगे, क्योंकि अयोध्या नगरी में स्पेस नहीं बचा है. वहां पर कई मकान भी चिन्हित किए गए हैं, जहां पर लोगों के रुकने की व्यवस्था होगी. लखनऊ के होटलों में भी बड़ी संख्या में बुकिंग हो रही है. ऐसे में यहां से अयोध्या के लिए टैक्सी और अन्य वाहनों से लोग अयोध्या जाएंगे. इस दौरान किसी से अगर निर्धारित किराए से ज्यादा लिया और इसकी शिकायत आई तो उसका परमिट निरस्त कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : दिल्ली और मथुरा के राम भक्तों को सीएम योगी की सौगात, अयोध्या से शुरू हुई सीधी बस सेवा

अयोध्या राम मंदिर का सुरक्षा चक्रव्यूह : पुलिसकर्मी नहीं कर सकेंगे स्मार्टफोन का प्रयोग

Last Updated : Jan 10, 2024, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.