ETV Bharat / state

सिर में लगी चोट और सदमे से हुई थी जेब्रा की मौत, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा

लखनऊ नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में इजराइल से लाए गए जेब्रा की मौत की वजह सिर में चोट और सदमा निकला है. जेब्रा के अंगों के नमूनों को सुरक्षित कर आईवीआरआई, बरेली विस्तृत जांच के लिए भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 7:14 AM IST

लखनऊ : नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में बीते रविवार को इजराइल से आए जेब्रा की मौत हो गई थी. जेब्रा पोस्टमार्टम में मौत का कारण सिर पर लगी गहरी चोट और सदमा बताया गया है. नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में जेब्रा बाड़े में कुल पांच जेब्रा रह रहे हैं. एक नर जेब्रा एवं दो मादा जेब्रा एक बाड़े में और दूसरे बाड़े में एक नर तथा एक मादा जेब्रा रह रहे हैं. सभी जेब्रा सामान्य दिनों की तरह व्यवहार कर रहे थे.

बीते रविवार को दोपहर लगभग 2:40 बजे जब कीपर रोज की तरह शाम का भोजन देने बाड़े में गया और भोजन देने के बाद जब वह बाड़े से बाहर आ रहा था. तभी वहां खड़े दोनों जेब्रा अचानक भागने लगे. नर जेब्रा भागते हुए घूम गया, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि मादा जेब्रा घूम नहीं पायी. चेनलिंक की बाड़ से टकरा कर गिर गई और वहीं पर उसकी मृत्यु हो गई. बाकी बचे जेब्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चेनलिंक काटकर मृत जेब्रा को बाहर निकाल कर शव दाह संस्कार के लिए सुरक्षित रख लिया गया था.



इसके बाद सोमवार को सुबह 11:40 बजे मृत मादा जेब्रा का शव पोस्टमार्टम प्राणि उद्यान के वन्यजीव चिकित्सालय में गठित विशेषज्ञों व पशु चिकित्सकों के छह सदस्यीय पैनल द्वारा किया गया. साथ ही चार अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. विस्तृत पोस्टमार्टम के बाद मुत्यु का कारण सिर पर लगी गहरे चोटे और सदमा पाया गया. इसके बाद जेब्रे के शव को इन्सीनेटर में पूरी तरह जला दिया गया. अंग नमूनों को सुरक्षित कर आईवीआरआई, बरेली विस्तृत जांच के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती होने के लिए युवक बना फर्जी खिलाड़ी, बोर्ड ने दर्ज कराई FIR

लखनऊ : नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में बीते रविवार को इजराइल से आए जेब्रा की मौत हो गई थी. जेब्रा पोस्टमार्टम में मौत का कारण सिर पर लगी गहरी चोट और सदमा बताया गया है. नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में जेब्रा बाड़े में कुल पांच जेब्रा रह रहे हैं. एक नर जेब्रा एवं दो मादा जेब्रा एक बाड़े में और दूसरे बाड़े में एक नर तथा एक मादा जेब्रा रह रहे हैं. सभी जेब्रा सामान्य दिनों की तरह व्यवहार कर रहे थे.

बीते रविवार को दोपहर लगभग 2:40 बजे जब कीपर रोज की तरह शाम का भोजन देने बाड़े में गया और भोजन देने के बाद जब वह बाड़े से बाहर आ रहा था. तभी वहां खड़े दोनों जेब्रा अचानक भागने लगे. नर जेब्रा भागते हुए घूम गया, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि मादा जेब्रा घूम नहीं पायी. चेनलिंक की बाड़ से टकरा कर गिर गई और वहीं पर उसकी मृत्यु हो गई. बाकी बचे जेब्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चेनलिंक काटकर मृत जेब्रा को बाहर निकाल कर शव दाह संस्कार के लिए सुरक्षित रख लिया गया था.



इसके बाद सोमवार को सुबह 11:40 बजे मृत मादा जेब्रा का शव पोस्टमार्टम प्राणि उद्यान के वन्यजीव चिकित्सालय में गठित विशेषज्ञों व पशु चिकित्सकों के छह सदस्यीय पैनल द्वारा किया गया. साथ ही चार अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. विस्तृत पोस्टमार्टम के बाद मुत्यु का कारण सिर पर लगी गहरे चोटे और सदमा पाया गया. इसके बाद जेब्रे के शव को इन्सीनेटर में पूरी तरह जला दिया गया. अंग नमूनों को सुरक्षित कर आईवीआरआई, बरेली विस्तृत जांच के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती होने के लिए युवक बना फर्जी खिलाड़ी, बोर्ड ने दर्ज कराई FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.