लखनऊ : राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र से रोजी रोटी के लिए गुजरात गए नगराम के एक मजदूर युवक के हांथों को तार से बांध कर फंदे से लटकाकर हत्या कर दी गई. पिता ने कंपनी मालिक और गांव के साथी युवक की मिलीभगत से पैसों के लेनदेन को लेकर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस से मामले की शिकायत की थी. जहां पुलिस ने जांच का हवाला देकर चलता कर दिया. इसके बाद कोई कार्रवाई न होने से परेशान पिता ने पुलिस के आला अधिकारियों समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजकर न्याय की गुहार लगाई है.
रामनरेश के मुताबिक उसने कंपनी मालिक और गांव के साथ गए युवक पर हत्या की आशंका जताते हुए मामले की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर लौटा दिया. रामनरेश का आरोप है कि बेटे संतोष ने पैसे के लेनदेन की बात को लेकर कंपनी के कर्मचारी और साथ गए युवक से झगड़े की बात भी बताई थी. रामनरेश का आरोप है कि हमारे बेटे की हत्या कर दी गई है. गांव के ही अखिलेश कुमार और उनके दोस्त और कंपनी के लोगों ने मिलकर हत्या कर दी है. रामनरेश के मुताबिक संतोष के पास केवल 1200 रुपये बरामद हुए थे जबकि उसने पांच लाख रुपये होने की बात फोन पर कही थी. संतोष के पीड़ित मां-बाप ने प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें : यूपी के निकाय चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी उतारेगी 25 विधायक