लखनऊ : लखनऊ वीमेंस एसोसिएशन का 91वां स्थापना दिवस मनाया गया. सपना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जेएनवीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष सुरेश प्रकाश शुक्ला रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ साहित्यकार और भारतीय लेखिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. उषा चौधरी उपस्थित रही. स्थापना दिवस के मौके पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.
लखनऊ वीमेंस एसोसिएशन का 91 वां स्थापना दिवस के अवसर पर ब्रह्मिंस एसोसिएशन से चलाए जा रहे बालवाड़ी के बच्चों ने प्रस्तुति दी. इसमें उन्होंने 'हम बच्चे हिंदुस्तान' गाने पर नृत्य किया. वहीं मुख्य अतिथि ने लखनऊ वीमेंस एसोसिएशन के बारे में कहा कि यह एक ऐसा एसोसिएशन है, जिसमें केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम ही नहीं होते, बल्कि बालवाड़ी जैसा स्कूल चला कर बच्चों की परवरिश भी की जाती है. यहां महिलाओं को बोलने का हक मिलता है.
वीमेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष और भारतखंडे संगीत सम विश्वविद्यालय की प्रोफेसर कमला श्रीवास्तव ने कहा कि इस एसोसिएशन से वह पिछले 40 वर्षों से जुड़ी हुई हैं. तब से लेकर अब तक इस एसोसिएशन के कई रंग देखे हैं. कई तरह के परिवर्तन देखे हैं. कहा कि उन्होंने वह वक्त भी देखा है जब सरोजनी नायडू यहां पर अतिथि और अपनी बोली से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती थी.