लखनऊ: राजधानी इस बार कई बड़े महोत्सव की मेजबानी करने जा रहा है. जनवरी में जहां लखनऊ महोत्सव और युवा महोत्सव की धूम रहेगी. वहीं फरवरी में डिफेंस एक्सपो जैसा मेगा इवेंट आयोजित किया जाएगा. इस बार राजधानी युवा महोत्सव को होस्ट करने जा रहा है. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने अपर जिलाधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता से बात की.
राजधानी को मिली 23वें युवा महोत्सव की मेजबानी
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस बार प्रदेश की राजधानी लखनऊ को 23वें युवा महोत्सव के आयोजन की मेजबानी मिली है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम गुडम्बा में गुरु गोविंद सिंह स्पोटर्स स्टेडियम में 12 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. यहां पर सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: भगत सिंह की समाधि स्थल के लिए साइकिल से निकले तीन युवा