ETV Bharat / state

लखनऊ को ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगी निजात - लखनऊ समाचार

राजधानी में तीन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. नाका फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है. फ्लाईओवर तैयार होने के बात लखनऊवासियों को जाम से निजात मिलेगी. सेतु निगम के अधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि जल्द ही शेष सभी ओवरब्रिज को बनाकर तैयार कर लिया जाएगा.

lucknow news
जाम से मिलेगी निजात
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 7:01 PM IST

लखनऊ: राजधानी में अब लाखों लोगों को जाम से जल्द निजात मिलेगी. लखनऊ में तीन ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है. लॉकडाउन के चलते काम धीमा हो गया था, लेकिन अब काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. नाका फ्लाईओवर बनकर तैयार है. बुलाकी अड्डा फ्लाईओवर को तैयार होने में करीब 10 दिन लग जाएंगे. वहीं नक्खास फ्लाईओवर को बनने में अभी समय लगेगा. फ्लाईओवर बनने के बाद मोती झील कॉलोनी, ऐशबाग, बुलाकी अड्डा, हैदरगंज, टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम, आलमनगर, पुराना लखनऊ समेत कई इलाकों में रहने वाले लोगों को हजरतगंज व मेडिकल कॉलेज पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. अभी तक लोगों को हजरतगंज और मेडिकल कॉलेज पहुंचने में बुलाकी अड्डा, हैदरगंज, नक्खास, नाका व बांसमंडी में जाम का सामना करना पड़ता था.

लखनऊ को जल्द मिलेगी निजात.
स्थानीय नागरिक वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि बहुत अच्छी सौगात मिल रही है. ऑफिस पहुंचने में जाम का सामना करना पड़ता था. बुलाकी अड्डा, नाका, बांसमंडी समेत कई जगहों पर जाम मिलता था. वीरेंद्र ने कहा कि अधिकतर दफ्तर हजरतगंज में ही हैं, अब दफ्तर पहुंचने में देर नहीं लगेगी. रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय पास में है. नक्खास फ्लाईओवर बनने के बाद लोगों को मेडिकल कॉलेज पहुंचने में भी आसानी हो सकेगी. स्थानीय नागरिक विवेक ने बताया कि पहले हजरतगंज व मेडिकल कॉलेज पहुंचने में काफी दिक्कतें होती थीं. फ्लाईओवर बनने के बाद इन दिक्कतों से निजात मिलेगी. नाका, नक्खास पर अक्सर जाम लगता था, फ्लाईओवर बनने के बाद चंद मिनटों में हम हजरतगंज पहुंच सकेंगे. सेतु निगम के अधिकारी संदीप गुप्ता का कहना है कि नाका ओवरब्रिज बनकर तैयार है. बुलाकी अड्डा ओवरब्रिज 15 से 20 अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा. नक्खास ओवरब्रिज दिसंबर तक कंप्लीट हो जाएगा.

लखनऊ: राजधानी में अब लाखों लोगों को जाम से जल्द निजात मिलेगी. लखनऊ में तीन ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है. लॉकडाउन के चलते काम धीमा हो गया था, लेकिन अब काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. नाका फ्लाईओवर बनकर तैयार है. बुलाकी अड्डा फ्लाईओवर को तैयार होने में करीब 10 दिन लग जाएंगे. वहीं नक्खास फ्लाईओवर को बनने में अभी समय लगेगा. फ्लाईओवर बनने के बाद मोती झील कॉलोनी, ऐशबाग, बुलाकी अड्डा, हैदरगंज, टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम, आलमनगर, पुराना लखनऊ समेत कई इलाकों में रहने वाले लोगों को हजरतगंज व मेडिकल कॉलेज पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. अभी तक लोगों को हजरतगंज और मेडिकल कॉलेज पहुंचने में बुलाकी अड्डा, हैदरगंज, नक्खास, नाका व बांसमंडी में जाम का सामना करना पड़ता था.

लखनऊ को जल्द मिलेगी निजात.
स्थानीय नागरिक वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि बहुत अच्छी सौगात मिल रही है. ऑफिस पहुंचने में जाम का सामना करना पड़ता था. बुलाकी अड्डा, नाका, बांसमंडी समेत कई जगहों पर जाम मिलता था. वीरेंद्र ने कहा कि अधिकतर दफ्तर हजरतगंज में ही हैं, अब दफ्तर पहुंचने में देर नहीं लगेगी. रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय पास में है. नक्खास फ्लाईओवर बनने के बाद लोगों को मेडिकल कॉलेज पहुंचने में भी आसानी हो सकेगी. स्थानीय नागरिक विवेक ने बताया कि पहले हजरतगंज व मेडिकल कॉलेज पहुंचने में काफी दिक्कतें होती थीं. फ्लाईओवर बनने के बाद इन दिक्कतों से निजात मिलेगी. नाका, नक्खास पर अक्सर जाम लगता था, फ्लाईओवर बनने के बाद चंद मिनटों में हम हजरतगंज पहुंच सकेंगे. सेतु निगम के अधिकारी संदीप गुप्ता का कहना है कि नाका ओवरब्रिज बनकर तैयार है. बुलाकी अड्डा ओवरब्रिज 15 से 20 अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा. नक्खास ओवरब्रिज दिसंबर तक कंप्लीट हो जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.