लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की मोहान रोड योजना (mohan road scheme) में 20 जून से डिमार्केशन का कार्य शुरू करा दिया जाएगा. वहीं, 30 जून तक दो अस्थायी साइट आफिस का निर्माण कराकर वहीं से योजना का कामकाज संचालित किया जाएगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके इस सम्बंध में दिशा-निर्देश दिये. यह आदेश इस क्षेत्र के कलियां खेड़ा और प्यारेपुर गांव पर लागू होगा.
![लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहान रोड योजना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-lda-7210474_14062023215413_1406f_1686759853_838.jpg)
![लखनऊ के इन गांवों में खेती करने पर लगी रोक, होगी FIR जानिए क्या है वजह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-03-lda-7210474_14062023215413_1406f_1686759853_191.jpg)
उन्होंने कहा कि मोहान रोड योजना के लिए अर्जित की गयी भूमि पर कब्जा प्राप्त करने, सर्वे का कार्य तथा विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए गठित की गयी कमेटी पर्ट चाॅर्ट बनाते हुए प्रतिदिन अपने द्वारा किये जाने वाले कार्यों की प्रगति रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगी. बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, नगर नियोजक केके गौतम, विशेष कार्याधिकारी अरूण कुमार सिंह एवं प्रिया सिंह एवं देवांश त्रिवेदी, अधीक्षण अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता केके बंसला एवं नवनीत शर्मा समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- डीजीपी आवास में एक साल बाद लगी नेम प्लेट दूसरे दिन हटी, कहीं उर्दू तो नहीं वजह