ETV Bharat / state

लखनऊ के इन गांवों में खेती करने पर लगी रोक, होगी FIR जानिए क्या है वजह

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 8:19 AM IST

लखनऊ के कुछ गांवों में खेती करने पर रोक लगायी गयी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Vikas Pradhikaran) के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि मोहान रोड योजना के लिए अधिग्रहित भूमि पर किसी भी तरह का निर्माण या खेती करना गैरकानूनी है. ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करायी जाएगी.

Etv Bharat
Lda लखनऊ विकास प्राधिकरण Lucknow Vikas Pradhikaran Lucknow Development Authority मोहान रोड योजना उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी Lucknow Development Authority Meeting लखनऊ विकास प्राधिकरण की बैठक mohan road scheme

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की मोहान रोड योजना (mohan road scheme) में 20 जून से डिमार्केशन का कार्य शुरू करा दिया जाएगा. वहीं, 30 जून तक दो अस्थायी साइट आफिस का निर्माण कराकर वहीं से योजना का कामकाज संचालित किया जाएगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके इस सम्बंध में दिशा-निर्देश दिये. यह आदेश इस क्षेत्र के कलियां खेड़ा और प्यारेपुर गांव पर लागू होगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहान रोड योजना
लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहान रोड योजना
उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने लखनऊविकास प्राधिकरण की बैठक (Lucknow Development Authority Meeting) में कहा कि अर्जन, अभियंत्रण व प्रवर्तन अनुभाग की टीम की उपस्थिति में मोहान रोड योजना का ईटीएस (इलेक्ट्राॅनिक टोटल स्टेशन) सर्वे कराया जाए. सर्वे के कार्य के लिए सम्बंधित टीम के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस व सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित कराई जाए. वहीं, योजना के लिए अधिग्रहित भूमि की सीमा का सेक्टर वार भौतिक सत्यापन कराते हुए 20 जून से पिलर गाड़ने का काम शुरू करा दिया जाए.
लखनऊ के इन गांवों में खेती करने पर लगी रोक, होगी FIR जानिए क्या है वजह
मोहान रोड योजना के लिए 20 जून से शुरू होगा डिमार्केशन का काम
उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि अधिग्रहित भूमि पर किसी भी तरह का निर्माण कराना अथवा खेती-बाड़ी करना गैर कानूनी है. ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उनके विरूद्ध FIR दर्ज करवाई जाए. योजना के काम को गति देने के लिए ग्राम-कलियाखेड़ा में दो अस्थायी साइट आफिस स्थापित कराये जाएं, जिसका काम हर हाल में 30 जून तक पूर्ण करा लिया जाए.

उन्होंने कहा कि मोहान रोड योजना के लिए अर्जित की गयी भूमि पर कब्जा प्राप्त करने, सर्वे का कार्य तथा विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए गठित की गयी कमेटी पर्ट चाॅर्ट बनाते हुए प्रतिदिन अपने द्वारा किये जाने वाले कार्यों की प्रगति रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगी. बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, नगर नियोजक केके गौतम, विशेष कार्याधिकारी अरूण कुमार सिंह एवं प्रिया सिंह एवं देवांश त्रिवेदी, अधीक्षण अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता केके बंसला एवं नवनीत शर्मा समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- डीजीपी आवास में एक साल बाद लगी नेम प्लेट दूसरे दिन हटी, कहीं उर्दू तो नहीं वजह

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की मोहान रोड योजना (mohan road scheme) में 20 जून से डिमार्केशन का कार्य शुरू करा दिया जाएगा. वहीं, 30 जून तक दो अस्थायी साइट आफिस का निर्माण कराकर वहीं से योजना का कामकाज संचालित किया जाएगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके इस सम्बंध में दिशा-निर्देश दिये. यह आदेश इस क्षेत्र के कलियां खेड़ा और प्यारेपुर गांव पर लागू होगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहान रोड योजना
लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहान रोड योजना
उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने लखनऊविकास प्राधिकरण की बैठक (Lucknow Development Authority Meeting) में कहा कि अर्जन, अभियंत्रण व प्रवर्तन अनुभाग की टीम की उपस्थिति में मोहान रोड योजना का ईटीएस (इलेक्ट्राॅनिक टोटल स्टेशन) सर्वे कराया जाए. सर्वे के कार्य के लिए सम्बंधित टीम के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस व सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित कराई जाए. वहीं, योजना के लिए अधिग्रहित भूमि की सीमा का सेक्टर वार भौतिक सत्यापन कराते हुए 20 जून से पिलर गाड़ने का काम शुरू करा दिया जाए.
लखनऊ के इन गांवों में खेती करने पर लगी रोक, होगी FIR जानिए क्या है वजह
मोहान रोड योजना के लिए 20 जून से शुरू होगा डिमार्केशन का काम
उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि अधिग्रहित भूमि पर किसी भी तरह का निर्माण कराना अथवा खेती-बाड़ी करना गैर कानूनी है. ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उनके विरूद्ध FIR दर्ज करवाई जाए. योजना के काम को गति देने के लिए ग्राम-कलियाखेड़ा में दो अस्थायी साइट आफिस स्थापित कराये जाएं, जिसका काम हर हाल में 30 जून तक पूर्ण करा लिया जाए.

उन्होंने कहा कि मोहान रोड योजना के लिए अर्जित की गयी भूमि पर कब्जा प्राप्त करने, सर्वे का कार्य तथा विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए गठित की गयी कमेटी पर्ट चाॅर्ट बनाते हुए प्रतिदिन अपने द्वारा किये जाने वाले कार्यों की प्रगति रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगी. बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, नगर नियोजक केके गौतम, विशेष कार्याधिकारी अरूण कुमार सिंह एवं प्रिया सिंह एवं देवांश त्रिवेदी, अधीक्षण अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता केके बंसला एवं नवनीत शर्मा समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- डीजीपी आवास में एक साल बाद लगी नेम प्लेट दूसरे दिन हटी, कहीं उर्दू तो नहीं वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.