लखनऊः एलयू में इन दिनों छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने को लेकर स्टूडेंट्स में होड़ मची हुई है. सोमवार को छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने आए कुछ स्टूडेंट्स के बीच आपस में लाइन लगाने को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद लविवि प्रशासन ने कैंपस में तैनात दो पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगा दी, जिससे हालात बिगड़ने न पाए.
15 जनवरी तक बढ़ी तिथि
बता दें कि एलयू प्रशासन ने बीते रविवार को भी छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने के लिए कार्यालय खुलवाया था. छात्रवृत्ति कार्यालय में तैनात कर्मचारी राम चरित्र ने बताया कि रविवार को करीब 250 स्टूडेंट्स ने छात्रवृत्ति के फॉर्म जमा किए. हालांकि अब 15 जनवरी तक छात्रवृत्ति के फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ जाने से सोमवार को फॉर्म जमा करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में काफी गिरावट भी आई है. सोमवार शाम तक करीब 400 स्टूडेंट्स ने फॉर्म जमा किए.
स्टूडेंट्स ने जताई थी नराजगी
दरअसल, नौ जनवरी को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण लविवि बंद था. इस दौरान दर्जनों स्टूडेंट्स विवि छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने पहुंच गए, लेकिन कार्यालय बंद देख छात्रों ने छात्रवृत्ति फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख की बात कहते हुए नराजगी जताई थी. जिसके बाद कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने रविवार को फॉर्म जमा करने का आश्वासन दिया था.
स्वामी विवेकानंद की याद में वीडियो किया रिकाॅर्ड
लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को स्वामी विवेकानंद के 158वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर स्टूडेंट्स ने कैंपस स्थित लाल बारादरी में एक वीडियों रिकॉर्ड किया. जिसमें उन्होंने स्वामी विवेकानंद द्वारा 11 सितंबर 1893 को शिकागों में दी गई स्पीच को रिकॉर्ड किया. इस वीडियो के माध्यम से विवेकानंद के संसार भर में हिंदू धर्म को फैलाने में उनका क्या योगदान रहा इसकी जानकारी दी.