लखनऊ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया. कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय के समक्ष विद्यार्थियों ने महंगी फीस का मुद्दा उठाया और लॉकडाउन के मद्देनजर इस पर काम करने की गुहार लगाई.
समाज के हित में हो कार्य
कार्यक्रम में उच्च शिक्षण संस्थान की भूमिका विषय पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय ने शिक्षण जगत की चुनौतियां और दायित्व के बारे में अपने विचार व्यक्त किए. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय समाज का अंग है, इसीलिए महामारी से बचाव के लिए विश्वविद्यालय को समाज के हित में भी कार्य करना चाहिए.
ई-लाइब्रेरी की सुविधा हो मुहैया
विश्वविद्यालय ने इसी विचार को ध्यान में रखते हुए एक सैनिटाइजर बनाया, जिसकी टेक्नोलॉजी का एमओयू भी साइन किया गया है. विश्वविद्यालयों को अपना कार्य छात्र केंद्रित रखना चाहिए, क्योंकि इन दिनों विद्यार्थियों का पठन-पाठन ठीक से नहीं हो पा रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास के साथ ही ई -लाइब्रेरी सुविधा भी उपलब्ध करानी चाहिए.
फीस कम करने की मांग
सोशल मीडिया पर आयोजित इस लाइव सेशन में बड़ी तादाद में विद्यार्थियों ने सवाल उठाए. विद्यार्थियों ने कुलपति से फीस कम करने की मांग उठाई. विद्यार्थियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान विश्वविद्यालय समाज सेवा के दायित्वों का निर्वाह कर रहा है तो छात्रों के हित में भी कोई कदम होने चाहिए.