ETV Bharat / state

LU के छात्र शिवम को स्टार्टअप के लिए मिले 75 हजार डॉलर - lu student shivam gets 75000 dollar

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के इंजीनियरिंग के छात्र शिवम सिंह और उनकी टीम को स्टार्टअप 'ओरेजेन' के लिए फंडिंग मिली है. शिवम को जार्टप इन्वेस्टमेंट कंपनी से लगभग 75 हजार डॉलर की फंडिंग मिली है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:53 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के इंजीनियरिंग के छात्र शिवम सिंह और उनकी टीम (सिद्धार्थ सिंह, विकास राठौर) को उनके स्टार्टअप 'ओरेजेन' के लिए फंडिंग मिली है. जार्टप इन्वेस्टमेंट कंपनी से लगभग 75 हजार डॉलर की फंडिंग टेक्निकल क्रेडिट के रूप मे मिली. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र शिवम सिंह ने शिक्षा प्रणाली और बाजार की जरूरतों के बीच के अंतर को कम करने के लिए एक गेमीफाइड लर्निंग एप 'ओरेजेन' बना रहे हैं.


ओरेजेन गेमीफाइड लर्निंग एक्सपीरियंस के साथ एक आगामी न्यू एज स्किल डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म है. इसके लिए टीम ने इस स्टार्टअप का पूरा पिच डेक, बिजनेस प्लान, कॉम्पेटिटिव एडवांटेज प्लान और फाइनेंसिंग प्लान बनाया. एक विद्यार्थी के रूप में इन्वेस्टर्स को फंडिंग के लिए अपने स्टार्टअप पर भरोसा दिला पाना काफी मुश्किल होता है. इसके लिए 20 से ज्यादा इन्वेस्टर्स को अप्रोच कर उन्हें अपना फुल बिजनेस प्लान भेजा. काफी सारे इन्वेस्टर्स के साथ कई इंटरव्यू होने के बाद आखिर में जार्टप इन्वेस्टमेंट कंपनी में 2 राउंड के QNA और इंटरव्यू के बाद लगभग 75 हजार डॉलर की फंडिंग रेज की, जिसकी मदद से वे अब अपने स्टार्टअप का मिनिमम वायबल प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं और जल्द ही वह अपना स्टार्टअप ओरेजेन प्ले स्टोर पर लॉन्च करेंगे.

छात्र एप को डाउनलोड करके मुफ्त में शीर्ष उद्योग विशेषज्ञों से नए युग के कौशल सीख सकेंगे, जो उन्हें उनकी विशेषज्ञता में अच्छी नौकरी पाने में मदद करेगा. लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग संकाय का ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल, इस स्टार्टअप ओरेजेन को सफल बनाने के लिए पूरी मेंटोरशिप व मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के इंजीनियरिंग के छात्र शिवम सिंह और उनकी टीम (सिद्धार्थ सिंह, विकास राठौर) को उनके स्टार्टअप 'ओरेजेन' के लिए फंडिंग मिली है. जार्टप इन्वेस्टमेंट कंपनी से लगभग 75 हजार डॉलर की फंडिंग टेक्निकल क्रेडिट के रूप मे मिली. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र शिवम सिंह ने शिक्षा प्रणाली और बाजार की जरूरतों के बीच के अंतर को कम करने के लिए एक गेमीफाइड लर्निंग एप 'ओरेजेन' बना रहे हैं.


ओरेजेन गेमीफाइड लर्निंग एक्सपीरियंस के साथ एक आगामी न्यू एज स्किल डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म है. इसके लिए टीम ने इस स्टार्टअप का पूरा पिच डेक, बिजनेस प्लान, कॉम्पेटिटिव एडवांटेज प्लान और फाइनेंसिंग प्लान बनाया. एक विद्यार्थी के रूप में इन्वेस्टर्स को फंडिंग के लिए अपने स्टार्टअप पर भरोसा दिला पाना काफी मुश्किल होता है. इसके लिए 20 से ज्यादा इन्वेस्टर्स को अप्रोच कर उन्हें अपना फुल बिजनेस प्लान भेजा. काफी सारे इन्वेस्टर्स के साथ कई इंटरव्यू होने के बाद आखिर में जार्टप इन्वेस्टमेंट कंपनी में 2 राउंड के QNA और इंटरव्यू के बाद लगभग 75 हजार डॉलर की फंडिंग रेज की, जिसकी मदद से वे अब अपने स्टार्टअप का मिनिमम वायबल प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं और जल्द ही वह अपना स्टार्टअप ओरेजेन प्ले स्टोर पर लॉन्च करेंगे.

छात्र एप को डाउनलोड करके मुफ्त में शीर्ष उद्योग विशेषज्ञों से नए युग के कौशल सीख सकेंगे, जो उन्हें उनकी विशेषज्ञता में अच्छी नौकरी पाने में मदद करेगा. लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग संकाय का ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल, इस स्टार्टअप ओरेजेन को सफल बनाने के लिए पूरी मेंटोरशिप व मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- Lucknow University: छात्र कर सकेंगे लाइब्रेरी से लेकर लैब तक में इंटर्नशिप, इस स्कीम का मिलेगा फायदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.