लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय 25 नवंबर को अपनी स्थापना के 100 साल पूरा कर लेगा. ऐसा करने वाला वह देश का 10वां विश्वविद्यालय होगा. 1 मई 1864 को कैनिंग कॉलेज के रूप में इसकी नीव पड़ी थी. इसके बाद 25 नवंबर 1920 को लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिनियम पर हस्ताक्षर करके इसे विश्वविद्यालय का दर्जा मिला. जुलाई 1921 में इसके पहले सत्र की शुरुआत हुई थी. इस साल विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष मना रहा है. विश्वविद्यालय ने शताब्दी वर्ष समारोह को भव्य बनाने के लिए काफी तैयारी की है.
शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि हो सकते हैं पीएम
कोरोना की वजह से इस पर काफी प्रभाव पड़ा है. हालात सामान्य होने के आसार में लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएम मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. शताब्दी वर्ष समारोह 7 दिनों तक मनाए जाने की योजना है. इस दौरान एक बड़ा एलुमनाई मीट आयोजित करने की तैयारी है. पीएम नरेंद्र मोदी की शताब्दी वर्ष समारोह में आने पर अभी मुहर नहीं लगी है. मगर उनका बधाई संदेश लखनऊ विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुका है. लखनऊ विश्वविद्यालय की कॉफी टेबल बुक के लिए उनका लिखा हुआ बधाई संदेश विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुका है. कॉफी टेबल बुक करने का कार्यक्रम भी अंतिम चरण में है.
समारोह में हर विभाग से पांच पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए विशेष डाक टिकट, विशेष सिक्का और एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया जाना है. इसके अलावा कुलपति प्रो. आलोक राय समारोह में विवि का पिछले 100 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. लखनऊ विवि की बात करें तो इसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. सरकारी अनुदान के रूप में इसे सालाना केवल 34 करोड़ रुपये ही मिलते है. इस वजह से विवि की हालत बेहद खराब है. लखनऊ विवि को उम्मीद है कि शताब्दी वर्ष में इसे राज्य और केंद्र सरकार से आर्थिक अनुदान प्राप्त होगा.
लखनऊ विवि के 100 साल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के लिए पीएम मोदी को भेजा आमंत्रण - लखनऊ विवि शताब्दी वर्ष समारोह
लखनऊ विश्वविद्यालय में 25 नवंबर को होने वाले शताब्दी वर्ष समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि हो सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह के लिए पीएम मोदी को आमंत्रण पत्र भेजा है. लखनऊ विवि 25 नवंबर को अपनी स्थापना के 100 साल पूरा कर लेगा.
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय 25 नवंबर को अपनी स्थापना के 100 साल पूरा कर लेगा. ऐसा करने वाला वह देश का 10वां विश्वविद्यालय होगा. 1 मई 1864 को कैनिंग कॉलेज के रूप में इसकी नीव पड़ी थी. इसके बाद 25 नवंबर 1920 को लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिनियम पर हस्ताक्षर करके इसे विश्वविद्यालय का दर्जा मिला. जुलाई 1921 में इसके पहले सत्र की शुरुआत हुई थी. इस साल विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष मना रहा है. विश्वविद्यालय ने शताब्दी वर्ष समारोह को भव्य बनाने के लिए काफी तैयारी की है.
शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि हो सकते हैं पीएम
कोरोना की वजह से इस पर काफी प्रभाव पड़ा है. हालात सामान्य होने के आसार में लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएम मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. शताब्दी वर्ष समारोह 7 दिनों तक मनाए जाने की योजना है. इस दौरान एक बड़ा एलुमनाई मीट आयोजित करने की तैयारी है. पीएम नरेंद्र मोदी की शताब्दी वर्ष समारोह में आने पर अभी मुहर नहीं लगी है. मगर उनका बधाई संदेश लखनऊ विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुका है. लखनऊ विश्वविद्यालय की कॉफी टेबल बुक के लिए उनका लिखा हुआ बधाई संदेश विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुका है. कॉफी टेबल बुक करने का कार्यक्रम भी अंतिम चरण में है.
समारोह में हर विभाग से पांच पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए विशेष डाक टिकट, विशेष सिक्का और एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया जाना है. इसके अलावा कुलपति प्रो. आलोक राय समारोह में विवि का पिछले 100 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. लखनऊ विवि की बात करें तो इसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. सरकारी अनुदान के रूप में इसे सालाना केवल 34 करोड़ रुपये ही मिलते है. इस वजह से विवि की हालत बेहद खराब है. लखनऊ विवि को उम्मीद है कि शताब्दी वर्ष में इसे राज्य और केंद्र सरकार से आर्थिक अनुदान प्राप्त होगा.