लखनऊः यूपी में कोरोना संकट के बीच हो रही सेमेस्टर परीक्षाओं से छात्र आशंकित हैं. परेशान छात्रों की तरफ से सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. छात्रों ने प्रशासनिक भवन पर जमकर नारेबाजी की. उनकी ओर से सेमेस्टर परीक्षाएं रद्द किए जाने की मांग उठाई गई है. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (Indian National Student union) की लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई की ओर से कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को ऑफलाइन परीक्षा कार्यक्रम के स्थगन व ऑनलाइन परीक्षा करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.
एनएसयूआई का दावा है कि कुलपति ने मौजूदा हालातों को देखते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है. एनएसयूआई छात्रनेता विशाल सिंह का कहना है कि यूपी विशेषकर लखनऊ में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में रफ्तार आई है. रविवार को लखनऊ में 1115 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में छात्रों से लेकर शिक्षक तक की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि परीक्षाएं टाल दी जाएं.
इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के आशुतोष मिश्र, अंशुल भारती, आर्यन मिश्र व विश्विद्यालय के संगठन के छात्र नेता प्रतीक बाजपाई, हर्षित द्विवेदी, शिवम पांडेय, आशीष चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र राय, पवन सिंह, राम सुरेश त्रिपाठी, सरन, विशाल सिंह, उत्कर्ष मिश्र, प्रिंस प्रकाश आदि तमाम छात्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप