लखनऊ : विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को चार विषयों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसमें, बीसीए, एलएलबी, बीटेक और बीएससी होम साइंस का परीक्षा कार्यक्रम शामिल है. इसके पहले विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीए, बीएससी और बी.कॉम का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है.
यह है परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम
- बीएससी होम साइंस (छठां सेमेस्टर) : दो से 6 अगस्त के बीच परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:00 के बीच होगी.
- बीटेक आठवें सेमेस्टर : परीक्षा 16, 19, 22 और 24 अगस्त को होगी. परीक्षा का आयोजन सुबह 8:00 से 9:00 बजे के बीच कराया जाएगा.
- एलएलबी 3 वर्षीय छठां सेमेस्टर : परीक्षा 26 जुलाई से 6 अगस्त के बीच होगी. सुबह 8:00 से 9:30 तक परीक्षा कराने का फैसला लिया गया.
- एलएलबी इंटीग्रेटेड 10 वा सेमेस्टर : परीक्षा 26 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होगी. दोपहर 2:00 से 3:30 के बीच का आयोजन किया जाएगा.
- बीसीए छठां सेमेस्टर : परीक्षा 16 जुलाई से 24 जुलाई के बीच होगी.
यह है बीए, बीएससी, बीकॉम का कार्यक्रम
- बीए, बीएससी और बीकॉम अंतिम सेमेस्टर परीक्षाएं 2 अगस्त से शुरू होंगी. 12 अगस्त तक सारे पेपर हो जाएंगे. एक विषय के सभी पेपर एक साथ करा लिए जाएंगे.
- बीए (सांख्यिकी, गणित और anthropology को छोड़कर ) : 2 अगस्त से फ्रेंच, फंक्शनल संस्कृत, उर्दू और संस्कृत से पेपर शुरू होंगे. 12 अगस्त को जियोग्राफी, होम साइंस, फिजिकल एजुकेशन के साथ पेपर समाप्त हो जाएंगे.
- बीएससी ( बीए सांख्यिकी, गणित और anthropology भी ) : परीक्षा 2 अगस्त शुरू होगी और 11 अगस्त कराई जाएगी.
- बीकॉम अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 3 अगस्त, 5 अगस्त और 7 अगस्त को कराई जाएगी. परीक्षा दोपहर 2:00 से 4:00 के बीच होगी.
सभी को भरने होंगे परीक्षा फॉर्म
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शनिवार को स्नातक सम सेमेस्टर कक्षाएं बीए, बीएससी, बी. कॉम ( द्वितीय, चतुर्थ एवं छठें सेमेस्टर) एवं पीजी, मैनेजमेंट, डिप्लोमा, विधि, बीपीएड, एमपीएड, बीएलएड सभी के परीक्षा फॉर्म भरने के निर्देश दिए हैं. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है.