लखनऊः अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के सेकेंड इयर और थर्ड इयर के ऑड सेमेस्टर एग्जाम का शेड्यूल लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपने सेमेस्टर एग्जाम की डेट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
दो पालियों में होंगी परीक्षाएं
लखनऊ यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना की ओर से जारी सूचना के अनुसार यूजी सेकेंड और थर्ड इयर के सेमेस्टर एग्जाम 28 जनवरी से शुरू होंगे, जो 4 मार्च को समाप्त होंगे. यह एग्जाम दो पालियों में आयोजित होंगे. पहली पाली सुबह 9 बजे से 10ः30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित होगी. ये परीक्षाएं एमसीक्यू पैटर्न पर आयोजित की जाएंगी.
28 जनवरी से शुरू होंगे एग्जाम
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीए थर्ड सेमेंस्टर का एग्जाम 28 जनवरी से शुरू होकर 19 फरवरी को समाप्त होगा. वहीं बीए 5th सेमेस्टर के एग्जाम 28 जनवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक आयोजित होंगे, जबकि बीकॉम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 जनवरी से शुरू होकर 8 फरवरी तक चलेंगी.
परीक्षा केंद्र पर विचार
बीकॉम 5th सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक आयोजित होंगी. इसके अलावा बीएससी थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम 29 जनवरी से 15 फरवरी तक और बीएससी 5th सेमेस्टर का एग्जाम 28 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे. परीक्षाओं में कितने परीक्षार्थी बैठेंगे, इसके आंकड़े 18 जनवरी के बाद जारी किए जाएंगे. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर भी इसी सप्ताह निर्णय लिया जाएगा.