लखनऊ: 1 सितंबर को आयोजित होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षा की सूचना जारी की है. मीडिया प्रभारी ने बताया है कि विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में पीएचडी प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसमें सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश उनके प्रवेश पत्र देखकर प्रातः 9 बजे से विश्वविद्यालय परिसर के गेट नंबर 2 और 4 से परीक्षा हॉल में जाने दिया.
परीक्षा केंद्र में ड्यूटी देने वाले शिक्षक और अधिकारी व कर्मचारी भी गेट नंबर 2 और 4 से एंट्री कर पाएंगे. परीक्षार्थी भी अपने साथ परीक्षा से संबंधित अन्य कोई पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन, बैग आदि नहीं ले जा सकेंगे. उन्होंने बताया है कि विश्वविद्यालय में कोरोना को लेकर भी पूरी तैयारी कर ली गई है.
वहीं विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर भी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने बताया है किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले आना पड़ेगा और सभी को परीक्षा हॉल में मास्क पहन कर बैठना जरूरी है. परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा हॉल व फर्नीचर को सैनिटाइज कराया जाएगा और सभी हॉल के बाहर सैनिटाइजर भी रखा जाएगा. ताकि सभी अभ्यर्थी परीक्षा में सुरक्षित होकर बैठ सकें.