लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विश्वविद्यालय ने एक बार फिर से एडुरैंक-2023 में एशिया की शीर्ष 500 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में जगह बनाने में कामयाब रहा है. विश्वविद्यालय लगातार बीते तीन सालों से इस रैंकिंग में अपनी एक अलग पहचान बनाते आ रहा है. लखनऊ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में शीर्ष रैंक वाला राज्य विश्वविद्यालय है. यह राज्य में चौथे रैंक पर, देश में 29वें और एशिया में शीर्ष 463 रैंक हासिल हुआ है.
लखनऊ विश्वविद्यालय लगातार रैंकिंग में सुधार हुआ है. एडु रैंक की और से जारी बीते तीन साल के रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय ने बेहतर प्रदर्शन किया है. संस्था की ओर से वर्ष 2021 में देश में लखनऊ विश्वविद्यालय को 57वें रैंक दिया था तो वर्ष 2022 में 29वी रैंक और वर्ष 2023 में 28वें स्थान मिला है. लखनऊ विश्वविद्यालय के वर्ष 2021 में एशिया रैंक 1098 रैंक मिला था. वर्ष 2022 में यह घट कर 596 रैंक रह गया था और अब वर्ष 2023 में रैंक 463 हासिल करने में कामयाब हुआ है.
लविवि की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में भी काफी सुधार हुआ है. विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग की (रैंक 3), कम्प्युटेशनल केमिस्ट्री (रैंक 6) और एस्ट्रोबायोलॉजी (रैंक 10) देश में शीर्ष 10 में शामिल हैं. शीर्ष 500 रैंक में लखनऊ विश्वविद्यालय सात शोध क्षेत्रों में शामिल हैं. इसमें कम्प्युटेशनल केमिस्ट्री 258, हॉर्टिकल्चर 279, फिजिकल केमिस्ट्री 381, टॉक्सिकोलॉजी 406, बायोलॉजी 438, बॉटनी 478 और पेलियोन्टोलॉजी 498 स्थान रहा. एडुरैंक विश्व के 183 देशों के 14,131 विश्वविद्यालयों की एक मीट्रिक-आधारित रैंकिंग करता है. रैंकिंग मुख्य रूप से 246 शोध विषयों में वैज्ञानिक प्रकाशनों और उद्धरणों पर आधारित है. रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय की लगातार वृद्धि विश्वविद्यालय और राज्य के अनुकूल और सहायक शैक्षणिक माहौल के कारण ही संभव हो पाया है.
यह भी पढ़ें : आईवीएफ सेंटर को मिलेगा पांच साल का लाइसेंस, जानिए किसको मिलेगी सहूलियत