लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के 2021 के दीक्षांत समारोह में मेरिट के आधार पर दिए जाने वाले 168 मेडल की प्रस्तावित सूची विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है. मंगलवार को जारी सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दी गई है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस सूची को लेकर यदि किसी छात्र-छात्रा को कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति पत्र परीक्षा नियत्रंक कार्यालय में आगामी 7 दिसम्बर तक दर्ज करा सकता है. इसके बाद कोई भी प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा.
लखनऊ विश्वविद्यालय में अभी तक दीक्षांत समारोह के दौरान ही करीब 195 मेडल बांटे जाते थे. वर्तमान कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के पद संभालने के बाद इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. अब सिर्फ 14-15 मुख्य मेडल ही दीक्षांत समारोह में दिए जाते हैं. बचे हुए मेडल फैकल्टी और विभाग के स्तर पर दीक्षांत समारोह कराकर वितरित किए जाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए फैकल्टी और विभाग के स्तर पर ही दीक्षांत समारोह निर्धारित किया जाता है. वहीं, 26 नवंबर को लखनऊ विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने करीब 15 मेडल दिए थे.
यह भी पढ़ें- अब्दुल कलाम विवि का दीक्षांत समारोहः IIT कानपुर के पूर्व निदेशक प्रोफेसर धांडे देंगे होनहारों को मेडल
चांसलर सिल्वर मेडल : लवी शुक्ला- PG बेस्ट स्टूडेंट व विश्वविद्यालय की वेस्ट वूमेन स्टूडेंट
चांसलर ब्रांज मेडल : इकरा रिजवान वारसी
बेस्ट स्टूडेंट इन बीए फाइनल ईयर : अभिनव कुमार वर्मा
चांसलर ब्रांज मेडल : मोहम्मद अय्यूब अहमद
बेस्ट स्टूडेंट इन बीएससी फाइनल ईयर: कुलदीप कुमार पटेल
चांसलर ब्रांज मेडल : दिशा मिश्रा
बेस्ट स्टूडेंट बीकाम फाइनल ईयर : सुहानी कान्याल
चांसलर ब्रांज मेडल- संजय सिंह
बेस्ट स्टूडेंट बीएफए फाइनल ईयर : श्रद्धा पांडेय
चांसलर ब्रांज मेडल : पुनीत देशवाल बेस्ट स्टूडेंट एलएलबी 5 ईयर
चांसलर ब्रांज मेडल : प्रियंवदा शुक्ला बेस्ट स्टूडेंट इन एलएलबी 3 ईयर.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप