लखनऊ: स्पेन बेस्ड संस्था एसआईआर मैगो इंस्टीट्यूशन (SIR) की ओर से जारी की गई रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय को देश के 144 संस्थानों में स्थान मिला है. इस अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में विश्वविद्यालय को ओवरऑल रैंकिंग में 90वां स्थान, रिसर्च कैटेगरी में 79वां, इनोवेशन कैटेगरी में 40वां और सामाजिक दायित्व निर्माण में 24वां स्थान मिला है.
कोरोना काल में यूनीवर्सिटी की बढ़ी आउटरीच
लखनऊ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश का एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय है जिसने इस प्रतिष्ठित रैंक की सूची में स्थान प्राप्त किया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि इन दो दशकों में विश्वविद्यालय के अध्यापकों और छात्रों ने शोध के क्षेत्र में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. सोसाइटी इंडिकेटर, यानी संस्थान के पिछले एक साल में बढ़ते सामाजिक संपर्क, आउटरीच गतिविधियों एवं कोरोना महामारी में किए गए अनेक सामाजिक कार्य की वजह से विश्वविद्यालय इस संकेतक में 24वें स्थान पर विराजमान हो सका है.
इसे भी पढ़ें-लविवि ने बिना इंटरनल नंबर जोड़े घोषित किया रिजल्ट, छात्र परेशान
विश्वविद्यालय का बढ़ा है वर्चुअल प्रेजेंस
कुलपति ने बताया कि एसआईआर मैगो संस्था शैक्षणिक और अनुसंधान से संबंधित संस्थानों का एक वर्गीकरण और रैंक जारी करती है. जो अनुसंधान प्रदर्शन 50 फीसद नवाचार आउटपुट 30 फीसद और सामाजिक प्रभाव 20 प्रतिशत के आधार पर संकेतको के तीन अलग-अलग सेट को जोड़ता है. उन्हें वेब दृश्यता द्वारा मापा जाता है और पिछले 1 वर्ष में लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट, ट्विटर हैंडल और यूट्यूब चैनल की सहायता से विश्वविद्यालय का वर्चुअल प्रेजेंस भी बढ़ा है. रैंकिंग प्रयोजनों के लिए गणना प्रत्येक वर्ष बैंकिंग के संस्करण से 2 साल पहले समाप्त होने वाले 5 साल की अवधि के परिणामों से उत्पन्न होती है . उन्होंने बताया कि हम इसे और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.