लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस वर्ष एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विश्वविद्यालय ने अर्थव्यवस्थाओं की टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग 2021 में जगह बनाई है. 2020 के टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में विश्व की हजार बेहतरीन यूनिवर्सिटी में स्थान बनाने के पश्चात लखनऊ विश्वविद्यालय 2021 में दुनिया के श्रेष्ठ 501 विश्वविद्यालय में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. विश्वविद्यालय इस बार फिर से विश्व रैंकिंग के लिए आवेदन करेगा. इस रैंकिंग में देश के 63 संस्थानों ने जगह बनाई है.
आपको बता दें कि इससे कुछ दिन पहले लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक और रिकॉर्ड कायम किया था, जिसमें विश्वविद्यालय ने नेचर इंडेक्स सूचकांक में अपना 32वां स्थान प्राप्त किया था. लखनऊ विश्वविद्यालय लगातार दुनिया भर के कई सूचकांक में अपनी रैंकिंग में लगातार सुधार करता चला आ रहा है. पिछले साल विश्वविद्यालय वेब मैट्रिक्स इंडेक्स, द टाइम्स हायर एजुकेशन, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग और इंडिया टुडे रैंकिंग में पदों को सुरक्षित करने में सक्षम था.
इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय ने अर्थव्यवस्थाओं की टाइम्स हायर एजुकेशन में रैंकिंग में जगह बनाई है. वहीं नेचर इंडेक्स में 32वां स्थान हासिल करने में सक्षम हुआ है. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले समय में एक कामयाब विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाएगा.