लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को वित्त समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में गेस्ट फैकल्टी से लेकर कर्मचारियों तक के वेतन को लेकर अहम फैसले लिए गए. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले से कर्मचारी और शिक्षकों दोनों को काफी लाभ मिलेगा.
यह फैसले लिए गए
- शैक्षिक पद के लिए अभ्यर्थियों जिनका पद दिव्यांग वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया उनके 2,60,400 रुपये का एप्लीकेशन फीस वापसी होगी.
- फिक्स्ड पे वाले क्लास 4 कर्मचारियों का वेतन 8125 रुपए प्रति माह से बढ़ा कर 11650 रुपए तथा क्लास 3 के कर्मचारियों का वेतन 10011 रूपए प्रति माह से बढ़ा कर 17,500 रुपए कर दिया गया है.
- सेल्फ फाइनेंस कोर्स में हेड/डायरेक्टर/प्रोफेसर इंचार्ज के मासिक मानदेय क्रमश 2000/4000/5000 किया गया. जहां 200 या इससे काम विद्यार्थी होंगे वहां कोर्स कोऑर्डिनेटर का मासिक मानदेय 1500 रुपए किया गया.
- पोस्ट ग्रेजुएट कक्षा में सब्जेक्ट एक्सपर्ट/गेस्ट फैकल्टी/विजिटिंग प्रोफेसर को 800 रुपये प्रति लेक्चर मानदेय निर्धारित किया गया.
- अंडरग्रेजुएट /डिप्लोमा में सब्जेक्ट एक्सपर्ट/गेस्ट फैकल्टी/विजिटिंग प्रोफेसर को 600 रुपये प्रति लेक्चर मानदेय निर्धारित किया गया.
- संगोष्ठी आदि में किसी रिसोर्स पर्सन के लिए ज्यादा से ज्यादा 2500 रुपये का मानदेय निर्धारित किया गया है.
- सर्टिफिकेट कोर्स में सब्जेक्ट एक्सपर्ट/गेस्ट फैकल्टी/विजिटिंग प्रोफेसर को 400 रुपये प्रति लेक्चर मानदेय निर्धारित किया गया है.
- पीएचडी थीसिस के मूल्याङ्कन के लिए 1000 रुपये तथा मौखिकी के लिए 900 रुपये निर्धारित किया गया है.
- डी लिट्ट के मूल्यांकन के लिए 1400 रुपये तथा मौखिकी के लिए 1000 रुपये , स्नातक और स्नातकोत्तर के दिसर्टेशन के लिए 80 रुपये प्रति दिसर्टेशन निर्धारित किये गए हैं.
- पीएचडी कोर्स वर्क में पेपर सेटिंग के लिए मानदेय स्नातकोत्तर के समकक्ष रखा गया है.
- द्विभाषीय बहुविकल्पीय के लिए 50 रुपये प्रति प्रश्न और एकलभाष्य बहुविकल्पीय के लिए 40 रुपये प्रति प्रश्न, बहुविकल्पीय प्रश्नो के कुंजी के लिए 200 रुपये निर्धारित किये गए हैं.
- मॉडरेटर के लिए प्रति सेमेस्टर 1500 रुपये प्रति सदस्य निर्धारित किये गए हैं. सदस्यों की संख्या अधिकतम 3 हो सकती है.
- प्रायोगिक परीक्षाओं में निरीक्षकों के लिए 120 रुपये प्रति पाली निर्धारित किया गया है.
- अधीक्षक / उप अधीक्षक जो परीक्षा संचालन, मूल्यांकन तथा परिणाम के लिए क्रमश 8100 तथा 6600 रुपये प्रति सेम्सटेर निर्धारित किया गया है.
- बाह्य परीक्षक के लिए स्नातकोत्तर में 25 रुपये तथा स्नातक में 16 रुपये निर्धारित किये गए, उड़ाका दल के लिए 120 रुपये प्रति पाली निर्धारित किये गए हैं.
- करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत जिन शिक्षकों की प्रोन्नति हुई है उनसे एक माह के भीतर विकल्प पत्र मांगने का प्रस्ताव मान लिया गया.
- फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन में ओपीडी के संचालन में प्रति व्यक्ति 300 रुपये + जीएसटी मान लिया गया. यह राशि फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन द्वारा खोले गए बैंक अकाउंट में जाएगी. प्रति माह बैंक अकाउंट के पासबुक की डिटेल लेखा कार्यालय भेजी जाएगी.