लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के 26 छात्र-छात्राओं में सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त लखनऊ विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग के छात्र अभिषेक मौर्या ने पूरे देश में 12वी रैंक हासिल कर टॉप पर रहे हैं. अक्षत श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया लेवल पर 17वी रैंक हासिल करने में सफल हुए हैं. यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 19 छात्रों ने सीएसआइआर यूजीसी जेआरएफ पुरस्कार जीतने में सफल रहे हैं. तो वही सात विद्यार्थियों यूजीसी सीएसआइआर नेट क्वालीफाई किया है. इसमें प्राणी विज्ञान के 10, भूविज्ञान के 7, वनस्पति विज्ञान 5, गणित और रसायन विज्ञान के 3, भौतिक विज्ञान व बायो टेक्नोलॉजी के 1-1 छात्र शामिल हैं.
विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि सफल छात्रों में भू विज्ञान के छात्र अभिषेक मौर्य ने ऑल इंडिया लेवल पर 12 वीं रैंक हासिल की है. खुशी श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया लेवल पर 72 वी रैंक और तुषार कुमार ने ऑल इंडिया लेवल पर 83 रैंक हासिल की है. रसायन विज्ञान के छात्र अभिषेक मिश्रा ने ऑल इंडिया लेवल पर 44वी रैंक, विज्ञान की छात्रा आकृति तिवारी ऑल इंडिया लेवल पर 55वी रैंक, गणित की छात्रा किरण मनालने ऑल इंडिया लेवल पर 110वी रैंक बायो टेक्नोलॉजी की छात्रा आयुषी मिश्रा ने ऑल इंडिया लेवल पर 50वीं रैंक प्राप्त कर अपने विषय में शीर्ष पर रहे हैं.
प्राणी विज्ञान को विनीता श्रीवास्तव 126 रैंक, सीमा शर्मा 150 रैंक, रवि शाक्य 189 रैंक, प्रतीक 239 रैंक, भौतिक विज्ञान के मोहम्मद फ़ैज़ी 121वीं रैंक, गणित के प्रियंका कनौजिया 241 रैंक, वनस्पति विज्ञान की शिखा निषाद 141वी रैंक, स्वाति वर्मा 149 वी रैंक दीक्षा मौर्य 148 रैंक प्राप्त किया है. प्रोफेसर पूनम पांडेय ने बताया कि सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में प्राणी विज्ञान के छात्र अंशु मिश्रा, ज्योति, अनामिका जैन, दीक्षा वर्मा, नेहा गुप्ता और वनस्पति विज्ञान के छात्र करीम अली सफल हुए हैं. भूगर्भ विभाग से अक्षत श्रीवास्तव और गणित से रविकांत मिश्रा ने भी परीक्षा पास की है.
यह भी पढ़ें : बिजली चोरी रोकने की करें कोशिश, राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: ऊर्जा मंत्री