लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा (BEd Entrance Exam) का आयोजन अब 30 जुलाई की जगह 6 अगस्त को होगा. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university) ने अपने सेमेस्टर परीक्षाओं के कार्यक्रम में मंगलवार देर रात बदलाव कर दिया. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से संशोधित परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रस्तावित स्नातक परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गई है.
30 जुलाई को होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (Uttar Pradesh Combined B.Ed Entrance Exam) अपरिहार्य कारणों से अब दिनांक 6 अगस्त (शुक्रवार) को आयोजित होगी. संशोधित परीक्षा तिथि के साथ प्रवेश पत्र अपलोड किए जा रहे हैं, जिन्हें अभ्यर्थी 28 जुलाई से 4 अगस्त 2021 तक डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, जिन छात्रों ने अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है. उन्हें दोबारा डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है. 30 जुलाई के प्रवेश पत्र से भी वे परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षा से संबंधित बाकी सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे.
इसे भी पढे़ं-लखनऊ विश्वविद्यालय ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, इन छात्रों को मिलेगा फायदा
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक की विभिन्न परीक्षाएं बीए (BA), बीएससी (Bsc), बीएसएससी (Bssc) और बी.कॉम (B.com) की अंतिम सेमेस्टर के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है. इन परीक्षाओं के लिए 28 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 50 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. परीक्षा केंद्रों की सूची में लखनऊ विश्वविद्यालय, AP Sen memorial girls degree college, avadh girls degree college, बीएसएनवी पीजी कॉलेज, डीएवी पीजी कॉलेज, डीडीयू गर्ल्स डिग्री कॉलेज, jnpg degree college, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज, kalicharan degree college, सरदार भगत सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन काकोरी, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स कॉलेज, खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, Krishna Devi girls degree college, मुमताज डिग्री कॉलेज, Shia degree college, महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय, सीबी गुप्ता कृषि महाविद्यालय, आईटी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, अटल बिहारी वाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज, नारी शिक्षा निकेतन, नवयुग कन्या डिग्री कॉलेज, Netaji Subhash Chandra BOSE degree college, shashibhushan girls degree college समेत अन्य कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.