लखनऊः एलयू ने यूजी के बीए और बीएससी तीसरे सेमेस्टर की एंथ्रोपोलाजी और मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा कार्यक्रम को बदल दिया है. संशोधित परीक्षा का शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि बीए थर्ड ईयर के कुछ विषयों की परीक्षाओं की तारीख आपस में टकरा रही थी. जिसके चलते यह बदलाव किया गया है.
इन परीक्षाओं की तिथि में हुआ बदलाव
बता दें कि बीए और बीएससी तीसरे सेमेस्टर में आठ फरवरी को होने वाली एंथ्रोपोलॉजी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा अब 22 फरवरी को सुबह नौ बजे से 10ः30 बजे तक होगी. इसी तरह मैथमेटिक्स प्रथम प्रश्न पत्र की 12 फरवरी की परीक्षा 24 फरवरी और मैथमेटिक्स सेकेंड प्रश्न पत्र की परीक्षा 15 फरवरी के स्थान पर अब 27 फरवरी को होगी.
शाम की पाली के स्थान पर सुबह में होगी परीक्षा
यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि इन विषयों की परीक्षाएं पहले तीन बजे से 4ः30 बजे तक होनी थी. अब इसके समय में बदलाव किया गया है. परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से 10ः30 बजे कर दिया गया है. हालांकि परीक्षाओं के लिए जो केंद्र निर्धारित थे, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि बीए थर्ड ईयर के कुछ विषयों की परीक्षाओं की तारीख आपस में टकरा रही थीं. जिसके चलते यह बदलाव किया गया है. छात्र-छात्राएं संशोधित परीक्षा कार्यक्रम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
बीएससी थर्ड सेमेस्टर परीक्षा में भी किया बदलाव
लविवि ने बीएससी तीसरे सेमेस्टर, बीए तीसरे सेमेस्टर मैथ्स, स्टैटिक्स और एंथ्रोपोलॉजी समेत बीएससी पांचवे सेमेस्टर, मैथ्स, स्टैटिक्स, एंथ्रोपोलाजी का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. कुछ विषयों की परीक्षाएं दोपहर 3 से शाम 4ः30 बजे और कुछ परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से 10ः30 बजे तक होगा. फिलहाल सभी परीक्षा केंद्रों को भी इसकी जानकारी के लिए निर्देश भेज दिए गए हैं. ताकि किसी भी छात्र की परीक्षा न छूटे.