ETV Bharat / state

जानें लविवि में बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 के आवेदन की तारीख - लखनऊ विश्वविद्यालय बीएड परीक्षा तिथि

लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 अब 19 मई को होने की संभावना है. अभ्यर्थी इसके लिए 18 फरवरी से 15 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे.

बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 के आवेदन की तारीख
बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 के आवेदन की तारीख
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:40 PM IST

लखनऊ: एलयू (लखनऊ विश्वविद्यालय) ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 की अधिसूचना जारी कर दी है. बीएड प्रवेश परीक्षा राज्य समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेयी ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 18 फरवरी से 15 मार्च तक आवेदन हो सकेंगे. प्रवेश परीक्षा 19 मई को प्रस्तावित है. बीएड दाखिले से संबंधित जानकारी लविवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

परीक्षा की तिथि जारी

लविवि की ओर से जारी बीएड-2021 अधिसूचना के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में वे ही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी वर्ग के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की हो. इंजीनियरिंग डिग्री में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह होगा परीक्षा शुल्क

प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1500 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. लेट फीस के साथ आवेदन शुल्क 2500 रुपये और 1200 रुपये होगा. बता दें कि हर साल बीएड के 12 हजार कॉलेजों की करीब तीन लाख सीट पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला दिया जाता है.

इन तारीखों का रखें ध्यान

  • 18 फरवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ.
  • 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन समाप्त.
  • 22 मार्च तक विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन समाप्त.
  • 10 मई को प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे.
  • 19 मई को प्रवेश परीक्षा होने की संभावना.
  • 20-25 जून को प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की संभावना.
  • जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये शुल्क.
  • एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये शुल्क निर्धारित.

लखनऊ: एलयू (लखनऊ विश्वविद्यालय) ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 की अधिसूचना जारी कर दी है. बीएड प्रवेश परीक्षा राज्य समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेयी ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 18 फरवरी से 15 मार्च तक आवेदन हो सकेंगे. प्रवेश परीक्षा 19 मई को प्रस्तावित है. बीएड दाखिले से संबंधित जानकारी लविवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

परीक्षा की तिथि जारी

लविवि की ओर से जारी बीएड-2021 अधिसूचना के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में वे ही उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी वर्ग के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की हो. इंजीनियरिंग डिग्री में 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह होगा परीक्षा शुल्क

प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1500 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. लेट फीस के साथ आवेदन शुल्क 2500 रुपये और 1200 रुपये होगा. बता दें कि हर साल बीएड के 12 हजार कॉलेजों की करीब तीन लाख सीट पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला दिया जाता है.

इन तारीखों का रखें ध्यान

  • 18 फरवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ.
  • 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन समाप्त.
  • 22 मार्च तक विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन समाप्त.
  • 10 मई को प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे.
  • 19 मई को प्रवेश परीक्षा होने की संभावना.
  • 20-25 जून को प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की संभावना.
  • जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये शुल्क.
  • एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये शुल्क निर्धारित.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.