ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, इन छात्रों को मिलेगा फायदा

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 10:15 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. छात्र-छात्राएं अब 29 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं. छात्रों की ओर से उठाई गई मांग के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की ओर से मंगलवार देर शाम परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की घोषणा कर दी गई. छात्र-छात्राओं को 29 जुलाई तक फॉर्म भरने का मौका दिया गया है. छात्रों की ओर से उठाई गई मांग के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एएम सक्सेना ने सभी महाविद्यालय को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि, वह अपने छूटे हुए सभी छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरवाना सुनिश्चित कर लें. उनका कहना था कि आगे और मौका मिलना मुश्किल होगा.

इन छात्र-छात्राओं को मिलेगा फायदा

स्नातक सम सेमेस्टर कक्षाओं- बीए, बीएससी, बी.कॉम (द्वितीय, चतुर्थ एवं छठें सेमेस्टर) एवं पीजी- प्रबन्धकीय, पीजी-डिप्लोमा- प्रबन्धकीय, यूजी-विधि (त्रिवर्षीय/आनर्स)/डिप्लोमा/बी.काम (आनर्स)/ बीसीए, एमसीए, बीएससी एंव एमएससी (एग्रीकल्चर), बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड ललित कला संकाय एवं अन्य सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के नियमित/बैक पेपर एवं एक्जमटेड परीक्षा सेमेस्टर मई-जून-2021 एवं बीईएलएड 2021 (जिनकी परीक्षाऐं अभी प्रारम्भ नहीं हुई है) की परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षाफार्म.

इंप्रूवमेंट के फॉर्म सिर्फ यह छात्र भरेंगे

इम्प्रूवमेंट की परीक्षा हेतु केवल अन्तिम वर्ष/सेमेस्टर के अर्ह छात्रों का परीक्षाफार्म भरा जाना है, क्योंकि विश्वविद्यालय द्वारा केवल अन्तिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं. इसलिए जिन कक्षाओं में छात्रों को प्रोन्नति किया जाना है, उन छात्रों को इम्प्रूवमेन्ट परीक्षा फार्म नहीं भराना है, ऐसे छात्रों को कोविड-19 की परिस्थितियां सामान्य होने पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

इन छात्रों को नहीं देना कोई शुल्क

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के नियमित छात्रों को अलग से कोई शुल्क नहीं जमा करना है, केवल ऑनलाइन परीक्षाफार्म भरकर सेमेस्टर की शुल्क रसीद के साथ सम्बन्धित विभागाध्यक्ष/संकायाध्यक्ष कार्यालय में ई-मेल/अथवा ऑफलाइन माध्यम से जमा करना है.

इन्हें भरना है शुल्क

बैकपेपर/इम्प्रूवमेन्ट/एक्जमटेड छात्रों को ऑनलाइन परीक्षाफार्म भरकर परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करते हुए परीक्षाफार्म एवं शुल्क रसीद सम्बन्धित संकायाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष कार्यालय में ई-मेल/अथवा ऑफलाइन जमा करना है. सम्बन्धित संकायाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष द्वारा ऑनलाइन भरे गये परीक्षा फार्मो को लॉगिन के माध्यम से 29 जुलाई तक अग्रसारित करते अनिवार्य रूप से परीक्षा विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने होंगे.

यह है कॉलेज के छात्रों के लिए निर्देश

सहयुक्त महाविद्यालयों के समस्त कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन भरे गये परीक्षाफार्म का प्रिन्ट आउट विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ अपने महाविद्यालय में जमा करना है.

इसे भी पढ़ें-'ब्राह्मण किसी के साथ नहीं जाएगा, आएगा तो ओमप्रकाश राजभर के साथ'

एनएसयूआई ने उठाई थी मांग

एनएसयूआई (NSUI) की ओर से मंगलवार को परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग उठाई गई थी. इस संबंध में छात्रों की तरफ से परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भी सौंपा गया था. ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता विशाल सिंह, सदफ, उत्कर्ष मिश्रा, और अन्य छात्र भी मौजूद रहे.

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की ओर से मंगलवार देर शाम परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की घोषणा कर दी गई. छात्र-छात्राओं को 29 जुलाई तक फॉर्म भरने का मौका दिया गया है. छात्रों की ओर से उठाई गई मांग के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एएम सक्सेना ने सभी महाविद्यालय को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि, वह अपने छूटे हुए सभी छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरवाना सुनिश्चित कर लें. उनका कहना था कि आगे और मौका मिलना मुश्किल होगा.

इन छात्र-छात्राओं को मिलेगा फायदा

स्नातक सम सेमेस्टर कक्षाओं- बीए, बीएससी, बी.कॉम (द्वितीय, चतुर्थ एवं छठें सेमेस्टर) एवं पीजी- प्रबन्धकीय, पीजी-डिप्लोमा- प्रबन्धकीय, यूजी-विधि (त्रिवर्षीय/आनर्स)/डिप्लोमा/बी.काम (आनर्स)/ बीसीए, एमसीए, बीएससी एंव एमएससी (एग्रीकल्चर), बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड ललित कला संकाय एवं अन्य सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के नियमित/बैक पेपर एवं एक्जमटेड परीक्षा सेमेस्टर मई-जून-2021 एवं बीईएलएड 2021 (जिनकी परीक्षाऐं अभी प्रारम्भ नहीं हुई है) की परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षाफार्म.

इंप्रूवमेंट के फॉर्म सिर्फ यह छात्र भरेंगे

इम्प्रूवमेंट की परीक्षा हेतु केवल अन्तिम वर्ष/सेमेस्टर के अर्ह छात्रों का परीक्षाफार्म भरा जाना है, क्योंकि विश्वविद्यालय द्वारा केवल अन्तिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं. इसलिए जिन कक्षाओं में छात्रों को प्रोन्नति किया जाना है, उन छात्रों को इम्प्रूवमेन्ट परीक्षा फार्म नहीं भराना है, ऐसे छात्रों को कोविड-19 की परिस्थितियां सामान्य होने पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

इन छात्रों को नहीं देना कोई शुल्क

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के नियमित छात्रों को अलग से कोई शुल्क नहीं जमा करना है, केवल ऑनलाइन परीक्षाफार्म भरकर सेमेस्टर की शुल्क रसीद के साथ सम्बन्धित विभागाध्यक्ष/संकायाध्यक्ष कार्यालय में ई-मेल/अथवा ऑफलाइन माध्यम से जमा करना है.

इन्हें भरना है शुल्क

बैकपेपर/इम्प्रूवमेन्ट/एक्जमटेड छात्रों को ऑनलाइन परीक्षाफार्म भरकर परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करते हुए परीक्षाफार्म एवं शुल्क रसीद सम्बन्धित संकायाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष कार्यालय में ई-मेल/अथवा ऑफलाइन जमा करना है. सम्बन्धित संकायाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष द्वारा ऑनलाइन भरे गये परीक्षा फार्मो को लॉगिन के माध्यम से 29 जुलाई तक अग्रसारित करते अनिवार्य रूप से परीक्षा विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने होंगे.

यह है कॉलेज के छात्रों के लिए निर्देश

सहयुक्त महाविद्यालयों के समस्त कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन भरे गये परीक्षाफार्म का प्रिन्ट आउट विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ अपने महाविद्यालय में जमा करना है.

इसे भी पढ़ें-'ब्राह्मण किसी के साथ नहीं जाएगा, आएगा तो ओमप्रकाश राजभर के साथ'

एनएसयूआई ने उठाई थी मांग

एनएसयूआई (NSUI) की ओर से मंगलवार को परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग उठाई गई थी. इस संबंध में छात्रों की तरफ से परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भी सौंपा गया था. ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता विशाल सिंह, सदफ, उत्कर्ष मिश्रा, और अन्य छात्र भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.