लखनऊ : ट्रांसगोमती क्षेत्र के रिंग रोड पर दो महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण फरवरी में निर्धारित समय से चार माह पहले पूरा किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग को इस मामले में हिदायत दी जा चुकी है. पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद ने अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि हर हाल में फरवरी में इन पुलों का लोकार्पण किया जाए. पॉलिटेक्निक चौराहे से मुंशी पुलिया तक और सेक्टर 25 रिंग रोड से कल्याणपुर तिराहे तक निर्माणाधीन इन पुलों की वजह से पूरे ट्रांस गोमती क्षेत्र में पीक टाइम पर जबरदस्त जाम लगता है, पिछले करीब डेढ़ साल से लोग इन पुलों के निर्माण के चलते काफी परेशान हो चुके हैं. इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए और इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए यह तय किया गया है कि पुलों का निर्माण निर्धारित अवधि से चार माह पूर्व ही समाप्त किया जाएगा.
डेढ़ किलोमीटर लंबे पुल का शुरू किया गया था निर्माण : लगभग डेढ़ साल पहले सेक्टर 25 इंदिरा नगर चौराहे से लेकर कल्याणपुर तिराहे तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण शुरू किया गया था. पुल के निर्माण पर करीब 125 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है. इसके बाद में जरूरत महसूस की गई कि अयोध्या रोड से सीतापुर रोड की ओर जाने वाला रास्ता यानी कि पॉलिटेक्निक पुल के बाद से लेकर मुंशी पुलिया चौराहे तक एक पुल की आवश्यकता है. ऐसे में एक और पुल का निर्माण भी शुरू किया गया. नेशनल हाईवे अथॉरिटी और लोक निर्माण विभाग के हाईवे विभाग ने मिलकर इन पुलों का निर्माण शुरू किया, जिसकी वजह से ट्रांस गोमती की सबसे महत्वपूर्ण सड़क रिंग रोड पर लोगों को निकालने के लिए काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि इस वजह से अन्य इलाकों में भी जाम की स्थिति बनी रहती है. जिसको देखते हुए इसे दूर करने के लिए अब प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
'शिफ्ट बढ़ाकर काम किया जाए काम' : उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि 'वैसे तो इन दोनों फ्लाईओवर के लिए जून माह की डेडलाइन तय की गई थी, लेकिन आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए हमने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर हाल में फरवरी अंत तक इन दोनों ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया जाए और इस पर यातायात सुचारू हो जाए. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की शिफ्ट बढ़ाकर काम किया जाए. चार महीने पहले ही पुल शुरू हो जाएं. ऐसे में रोजाना लाखों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि इन दोनों पुलों का निर्माण समाप्त होने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर भी एक नया पुल बनाया जाएगा, जिससे जाम और कम हो जाएगा. उस पुल का निर्माण एक साथ शुरू इसलिए नहीं किया जा रहा इससे जाम और बढ़ सकता है.'
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की वजह से भी जल्दी होगा काम : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता मार्च के पहले सप्ताह या फरवरी के अंतिम सप्ताह में लग सकती है. जिसको देखते हुए पुल का लोकार्पण समारोह सरकार को लाभ दे सकता है. इसी वजह से पुल के लोकार्पण के आयोजन को विभाग नहीं टालना चाहता है. इस वजह से निर्माण में तेजी लाई जा रही है.