लखनऊ: राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए यातायात को लेकर डीसीपी यातायात ख्याति गर्ग के आदेशानुसार, लखनऊ में 14 व 15 अगस्त को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए यातायात में डायवर्जन किया गया है. इसे देखने के बाद ही घरों से बाहर निकलें, वरना परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है.
यातायात में डायवर्जन कुछ इस प्रकार होगा-
- सिटी स्टेशन की ओर से आने वाले वाहन गोलागंज तिराहा से बलरामपुर ढाल चार बत्ती चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन पुलिस ऑफिस इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला डालीगंज पुल होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
- रेजिडेंसी तिराहा शहीद स्मारक की ओर से आने वाले वाहन बलरामपुर ढाल चौराहा से गोलागंज या कैसरबाग बस स्टैंड चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. यह शहीद स्मारक डालीगंज पुल से वाया चकबस्त चौराहा से निर्धारित स्थान को जा सकेगा.
- अमीनाबाद की ओर से आने वाले वाहन गुईन रोड चौराहा से कैसरबाग बस अड्डा चौराहा की ओर न जाकर गुईन रोड चौराहा से वाया नजीराबाद अमीनाबाद होकर जा सकेंगे.
- सीडीआरआई टेलीफोन एक्सचेंज, स्वास्थ्य भवन चौराहा से आने वाले वाहन चकबस्त चौराहा से कैसरबाग बस अड्डा की ओर नहीं जा सकेंगे. यह सीबीआरआई तिराहे से परिवर्तन चौक सुभाष चौराहा मकबरा रोड बारादरी कैसरबाग होकर जा सकेंगे.
- केंट रोड मेन रोड लाटूश रोड की ओर से आने वाले वाहन कैसरबाग अशोक लाट से कैसरबाग बस अड्डे की ओर नहीं जा सकेंगे. यह नजीराबाद रोड लाटूश रोड 12 तारीख परिवर्तन चौक सुभाष चौराहा होकर जा सकेंगे.
- बलरामपुर ढाल, सीएमओ कार्यालय चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन बलरामपुर हॉस्पिटल चौराहा चकबस्त चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. यह शहीद स्मारक डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड चौराहा नदवा बंधा रोड होकर जा सकेंगे.
- क्लार्क अवध तिराहे से सीडीआरआई शहीद स्मारक स्वास्थ्य भवन कैसरबाग बस अड्डे चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे. यह सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु नदवा बंधा रोड या बारादरी कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर ही जा सकेंगे.
- कैसरबाग बस अड्डा चौराहे से कलेक्ट्रेट टेलीफोन एक्सचेंज स्वास्थ भवन चौराहे से सीडीआरआई तिराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे. यह कैसरबाग अशोक लाट बारादरी परिवर्तन चौक सुभाष चौराहा होकर ही जा सकेंगे.
- चौकी ओर आने वाले वाहन शहीद स्मारक तिराहा सीडीआरआई तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. यह डालीगंज पुल से नक्षत्र शाला पुलिस ऑफिस सिटी स्टेशन तिराहा या डालीगंज एक का तांगा स्टैंड नदवा बंधा रोड आईटी चौराहा होकर जा सकेगा.
14 अगस्त को प्रातः 7 बजे फुल ड्रेस रिहर्सल और 15 अगस्त को सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन-
- विधानसभा भवन पर झंडारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल चौराहा तथा हजरतगंज अटल चौक चौराहा के मध्य वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
- कानपुर रोड चारबाग से आने वाले कमर्शियल /बड़े वाहन केकेसी तिराहा से लोको चौराहा केंट या हुसैनगंज चौराहा से कैसरबाग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- फैजाबाद रोड से निशातगंज होकर आने वाले बड़े या कमर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से बाएं बैकुंठ धाम पीएनटी गांधी सेतु गोल्फ क्लब बंदरिया बाग लाल बत्ती कैंट होकर जा सकेंगे.
- चारबाग से स्टेशन रोड गुरु गोविंद सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहा से मुड़कर कैसरबाग या सदर कैंट की तरफ जा सकेंगे.
- निशातगंज या पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकंदर बाग से हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगे. बल्कि सहारागंज याद दैनिक जागरण 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- चिरैया झील तिराहा से आने वाले छोटे वाहन सिकंदर बाग से दैनिक जागरण चौराहा या संकल वाटिका ओवर ब्रिज पीएनटी (बालू अड्डा) 1090 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- वीआईपी रोड या सुल्तानपुर रोड से आने वाले बड़े या छोटे वाहन बंदरिया बाग चौराहा से डीएसओ हजरतगंज चौराहा विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे. यह वाहन गोल्फ क्लब गांधी सेतु 1090 चौराहा या लाल बत्ती चौराहा कैंट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
15 अगस्त को मुख्य मार्च पास्ट का मार्ग डायवर्जन इस प्रकार रहेगा
दोपहर 2 बजे से कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन क्रिश्चियन कॉलेज प्रधानाचार्य के नेतृत्व में मार्च निकाला जाएगा. जो गोलागंज से कैसरबाग बस अड्डा चौराहा से बाएं चकबस्त चौराहा कलेक्ट्रेट के सामने से टेलीफोन एक्सचेंज स्वास्थ्य भवन चौराहा से सीधे सीडीआरआई तिराहा से बाएं कमिश्नर कार्यालय मोड़ परिवहन मुख्यालय के सामने से शहीद स्मारक पर समाप्त होगा. इसमें पुलिस पीएसी एनसीसी होमगार्ड स्कूल के बच्चे तथा बैंड नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तथा माउंटेड पुलिस भी शामिल होंगी. इसमें दोपहर 1:30 बजे से आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जाएगा.
एडीसीपी सुरेश चंद रावत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए यातायात हेतु डायवर्जन किया गया है. इस दौरान इमरजेंसी में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, स्कूली वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस या स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान भी जाने की अनुमति दी जाएगी. यातायात में किसी तरह की समस्या होने की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल नंबर जारी किए गए हैं, जिसमें समस्या की स्थिति में आप शिकायत कर सकते हैं.