लखनऊ: राजधानी स्थित मुलायम नगर बाजार में सैकड़ों व्यापारियों को गंदगी और जलभराव के बीच कारोबार करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत की टीम से व्यापारियों ने बताया कि नगर निगम द्वारा यहां पर साफ-सफाई नहीं की जा रही है. इलाके में शौचालय न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खुले में शौच करना पड़ रहा है. विधानसभा चुनाव के दौरान बनी सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं. सड़कों पर घंटों जाम लगा रहता है. स्ट्रीट लाइटें न होने से मार्केट में चोरियां हो रही हैं. नगर निगम अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है.
व्यापारी व क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी
इंदिरा नगर इलाके के इस्माइल गंज वार्ड में मुलायम नगर बाजार के व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों ने लखनऊ नगर निगम के खिलाफ आक्रोश व नाराजगी जाहिर की है. व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि लखनऊ नगर निगम प्रशासन की अनदेखी के चलते यहां पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कोई भी काम नहीं किया गया है. खाली प्लाटों और बाजार में जगह-जगह पर कूड़े और गंदगी का ढेर लगा हुआ है. विधानसभा चुनाव के दौरान बनाई गई सड़कों के दौरान नालियों को बंद कर दिया गया है. नालियों की पानी का निकास न होने से आए दिन जलभराव की समस्या से बनी रहती है. नगर निगम के सफाई कर्मचारी इलाके में साफ-सफाई करने के लिए नहीं आते हैं. व्यापारी और क्षेत्रीय लोग पैसे देकर साफ सफाई करने को मजबूर हैं. मार्केट में स्ट्रीट लाईट न होने से चोरी की वारदातें भी बढ़ने लगी है.
खाली प्लाटों पर किया जा रहा है कूड़े को ढेर
फैजाबाद रोड से सटी हुई मुलायम नगर बाजार में स्वच्छता के अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इंदिरा नगर इलाके की इस बड़ी बाजार में सैकड़ों दुकान व बड़ी आबादी होने के बाद भी साफ-सफाई नहीं की जा रही है. जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है. खाली प्लाट पर कूड़े का ढेर लग रहा है. नालियां चोक होने से दूषित जल की निकाली नही हो रही है, इलाके में जलभराव व दुर्गंध बनी रही है.
चुनाव के दौरान बनी सड़कों पर कुछ ही महीनों में हुए गढ्ढे
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बाजार की सड़कों को बनाया गया था, लेकिन कुछ ही महीनों बाद सड़कों पर गड्ढे हो गए. सड़कों के हालात ये हो चुके हैं कि यहां से निकलना भी दूभर हो गया है. खस्ताहाल हो चुकी इन सड़कों से धूल उड़ती है. कारोबार में घाटा हो रहा है. इन सड़कों की वजह से कारोबार में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है.
शौच की समस्या से मजबूर है लोग
क्षेत्रीय व्यापारी ओमप्रकाश ने बताया कि मुलायम नगर बाजार में आज तक एक भी शौचालय नहीं बनाया गया है. इस बड़ी बाजार में शौचालय न होने से महिला दुकानदारों और महिला खरीदारों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. दुकानदार खुले में शौच करने को मजबूर हैं. व्यापारियों का कहना है कि इन समस्याओं के निदान के लिए क्षेत्रीय सर्वहित व्यापार मंडल की तरफ से कई बार शिकायत की जा चुकी है. क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी दिया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- एसआई पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, ऑडियो वायरल