लखनऊ: ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं. लंबे वक्त से जांच डंप हैं. ऐसे में उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने सीएमओ को पत्र लिखा. उन्होंने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं.ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय के एक डॉक्टर पर दो माह पहले मरीजों को बाहर की दवा लिखने का आरोप लगे थे. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें डॉक्टर अस्पताल के बाहर नए खुले एक मेडिकल स्टोर पर मरीजों को भेज रहे थे. वह डॉक्टर जो भी दवा लिखता था वह दवा सिर्फ उसी मेडिकल स्टोर में मिलती थी.
इस पूरे खेल का वीडियो एक मरीज ने बनाकर वायरल किया था. इसके बाद डॉक्टर का दूसरा वीडियो प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर जारी हुआ. जिसमें डॉक्टर का पारा स्थित निजी क्लीनिक में मरीज को देख रहा था. मरीज की शिकायत का स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने संज्ञान लिया और जांच कमेटी बनाई थी, मगर अब तक मामले में कुछ नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें : कुशीनगर : मरीज के पेट में छोड़ी रुई,आरोपी डॉक्टर पर 45 लाख का जुर्माना
विधायक के समक्ष पेश किए सबूत: बाल महिला सेवा संगठन की अध्यक्ष ममता त्रिपाठी ने विधायक डॉ. नीरज बोरा को पत्र लिखा है. इसमें आरोपी डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने इससे जुड़े सुबूत भी पेश किए हैं. विधायक ने शिकायती पत्र के आधार पर सीएमओ को पत्र लिखा, जिसमें आरोपी डॉक्टर की जांच पूरी करने के लिए कहा गया है. साथ ही दोषी पर कठोर कार्रवाई करने को कहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप