ETV Bharat / state

‘लखनऊ खेल महोत्सव’ का होगा आयोजन : 'अटल रन' में दौड़ेंगे करीब पांच हजार लोग, जानिए कब से होगी शुरुआत? - क्रीड़ा भारती

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष और स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह (Lucknow Sports Festival organized by Krida Bharatiya) ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. उन्होंने बताया कि 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन क्रीड़ा भारती लखनऊ में दिसंबर महीने में खेलों का आयोजन करेगा.'

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रेसवार्ता का आयोजन
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रेसवार्ता का आयोजन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 5:36 PM IST

लखनऊ : 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती को लेकर दिसंबर महीने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन क्रीड़ा भारती उनके संसदीय क्षेत्र लखनऊ में लगभग हर दिन खेलों का आयोजन करेगा. जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर को अटल रन के साथ होगी.' क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष और स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रेसवार्ता में यह बताया. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुधा सिंह, क्षेत्रीय खेल अधिकारी अजय सेठी और क्रीड़ा भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी और भाजपा नेता गोविंद पांडेय मौजूद रहे.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रेसवार्ता का आयोजन
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रेसवार्ता का आयोजन

उन्होंने बताया कि ‘खेल से चरित्र का और चरित्र से राष्ट्र का निर्माण’ इसी सूत्र वाक्य पर चलते हुए क्रीड़ा भारतीय लखनऊ में पहली बार ‘लखनऊ खेल महोत्सव’ का आयोजन कर रहा है. इसकी शुरुआत 10 दिसम्बर 2023 को ‘अटल रन’ के साथ हो रही है. यह दौड़ 1090 चौराहे से सुबह 7.00 बजे शुरू होगी. इसमें लखनऊ और आसपास के जिलों से करीब पांच हजार से भी अधिक महिला एवं पुरुष हिस्सा ले रहे हैं. दौड़ का फ्लैग ऑफ जाने मानें फुटबाल खिलाड़ी और भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे करेंगे. इस मौके पर ओलंपियन पद्मश्री सुधा सिंह की उपस्थित रहेंगी. साथ ही कई खेल और राजनयिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी.




इन वर्गों में होगी दौड़ : उन्होंने बताया कि 'दौड़ पांच वर्गों में आयोजित की जाएगी. ओपेन महिला एवं पुरुष वर्ग तथा जूनियर महिला एवं पुरुष वर्ग. इसके अलावा एक सेलीब्रिटी रन भी होगी. महिला एवं पुरुष ओपन वर्ग की दौड़ 08 किलोमीटर, जूनियर महिला एवं पुरुष वर्ग की दौड़ 05 किलोमीटर लम्बी होगी. सेलीब्रिटी रन 02 किलोमीटर की होगी.'



इस मार्ग पर होगी दौड़ : उन्होंने बताया कि 'महिला एवं पुरुष ओपेन वर्ग की दौड़ 1090 चौराहे से शुरू होकर समतामूलक चौराहा, एलडीए भवन, ताज होटल, भागीदारी भवन होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नम्बर-6 तक जाएगी और वापस इसी मार्ग से होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी. इसी तरह जूनियर महिला एवं पुरुष वर्ग की दौड़ भी 1090 चौराहे से शुरू होगी और समतामूलक चौराहा, एलडीए भवन, ताज होटल, अम्बेडकर स्मारक चौहारा होते हुए सहारा शहर के सामने से मुड़कर वापस इसी मार्ग से होते हुए 1090 चौराहा पर समाप्त होगी.'



पुरस्कार राशि : उन्होंने बताया कि 'महिला एवं पुरुष ओपन वर्ग, जूनियर महिला एवं पुरुष वर्ग के विजेता को 15 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले एथलीट को 10 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले एथलीट को 07 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा हर वर्ग में चौथे से छठे स्थान पर रहने वाले एथलीटों को 02-02 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा हर दौड़ने वाले एथलीट को टी-शर्ट और रिफ्रेशमेंट प्रदान किया जाएगा.'

लखनऊ खेल महोत्सव : उन्होंने बताया कि 'क्रीड़ा भारतीय अपने ‘सम्पूर्ण लखनऊ खेले’ अभियान के तहत लखनऊ खेल महोत्सव का आयोजन कर रहा है. इसकी शुरुआत ‘अटल रन’ के साथ हो जाएगी. इसमें महिला एवं पुरुषों की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी, इसमें लखनऊ को आठ जोनों में बांटकर 11 से 20 दिसम्बर 2023 तक जोनल खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसमें फुटबाल, एथलेटिक्स (100 मीटर, 400 मीटर दौड़, शॉटपट, लांग जम्प), वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. हर जोन से चुनी गई एक टीम और एथलेटिक्स की हर स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहने वाले खिलाड़ियों का चयन फाइनल के लिए होगा.'

लखनऊ खेल महोत्सव फाइनल 23 और 24 को : उन्होंने बताया कि 'लखनऊ खेल महोत्सव का फाइनल 23 और 24 दिसम्बर 2023 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इसमें हर जोन से क्वालीफाई करने वाली टीमें हिस्सा लेंगी. फाइनल सभी प्रतियोगिताएं नॉकआउट आधार पर खेली जाएंगी. इसमें विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे. खेल महोत्सव का भव्य उद्घाटन और समापन समारोह होगा. सभी टीमें मार्च पास्ट करेंगी. खेलों की शुरुआत मशाल प्रज्ज्वलन के साथ होगी.'

यह भी पढ़ें : मथुरा में संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- गौ माता की सेवा ही परम सेवा है

यह भी पढ़ें : मथुरा पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मंगलवार को दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र का करेंगे लोकार्पण

लखनऊ : 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती को लेकर दिसंबर महीने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन क्रीड़ा भारती उनके संसदीय क्षेत्र लखनऊ में लगभग हर दिन खेलों का आयोजन करेगा. जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर को अटल रन के साथ होगी.' क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष और स्नातक एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रेसवार्ता में यह बताया. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुधा सिंह, क्षेत्रीय खेल अधिकारी अजय सेठी और क्रीड़ा भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी और भाजपा नेता गोविंद पांडेय मौजूद रहे.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रेसवार्ता का आयोजन
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रेसवार्ता का आयोजन

उन्होंने बताया कि ‘खेल से चरित्र का और चरित्र से राष्ट्र का निर्माण’ इसी सूत्र वाक्य पर चलते हुए क्रीड़ा भारतीय लखनऊ में पहली बार ‘लखनऊ खेल महोत्सव’ का आयोजन कर रहा है. इसकी शुरुआत 10 दिसम्बर 2023 को ‘अटल रन’ के साथ हो रही है. यह दौड़ 1090 चौराहे से सुबह 7.00 बजे शुरू होगी. इसमें लखनऊ और आसपास के जिलों से करीब पांच हजार से भी अधिक महिला एवं पुरुष हिस्सा ले रहे हैं. दौड़ का फ्लैग ऑफ जाने मानें फुटबाल खिलाड़ी और भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे करेंगे. इस मौके पर ओलंपियन पद्मश्री सुधा सिंह की उपस्थित रहेंगी. साथ ही कई खेल और राजनयिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी.




इन वर्गों में होगी दौड़ : उन्होंने बताया कि 'दौड़ पांच वर्गों में आयोजित की जाएगी. ओपेन महिला एवं पुरुष वर्ग तथा जूनियर महिला एवं पुरुष वर्ग. इसके अलावा एक सेलीब्रिटी रन भी होगी. महिला एवं पुरुष ओपन वर्ग की दौड़ 08 किलोमीटर, जूनियर महिला एवं पुरुष वर्ग की दौड़ 05 किलोमीटर लम्बी होगी. सेलीब्रिटी रन 02 किलोमीटर की होगी.'



इस मार्ग पर होगी दौड़ : उन्होंने बताया कि 'महिला एवं पुरुष ओपेन वर्ग की दौड़ 1090 चौराहे से शुरू होकर समतामूलक चौराहा, एलडीए भवन, ताज होटल, भागीदारी भवन होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नम्बर-6 तक जाएगी और वापस इसी मार्ग से होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी. इसी तरह जूनियर महिला एवं पुरुष वर्ग की दौड़ भी 1090 चौराहे से शुरू होगी और समतामूलक चौराहा, एलडीए भवन, ताज होटल, अम्बेडकर स्मारक चौहारा होते हुए सहारा शहर के सामने से मुड़कर वापस इसी मार्ग से होते हुए 1090 चौराहा पर समाप्त होगी.'



पुरस्कार राशि : उन्होंने बताया कि 'महिला एवं पुरुष ओपन वर्ग, जूनियर महिला एवं पुरुष वर्ग के विजेता को 15 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले एथलीट को 10 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले एथलीट को 07 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा हर वर्ग में चौथे से छठे स्थान पर रहने वाले एथलीटों को 02-02 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा हर दौड़ने वाले एथलीट को टी-शर्ट और रिफ्रेशमेंट प्रदान किया जाएगा.'

लखनऊ खेल महोत्सव : उन्होंने बताया कि 'क्रीड़ा भारतीय अपने ‘सम्पूर्ण लखनऊ खेले’ अभियान के तहत लखनऊ खेल महोत्सव का आयोजन कर रहा है. इसकी शुरुआत ‘अटल रन’ के साथ हो जाएगी. इसमें महिला एवं पुरुषों की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी, इसमें लखनऊ को आठ जोनों में बांटकर 11 से 20 दिसम्बर 2023 तक जोनल खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसमें फुटबाल, एथलेटिक्स (100 मीटर, 400 मीटर दौड़, शॉटपट, लांग जम्प), वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. हर जोन से चुनी गई एक टीम और एथलेटिक्स की हर स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहने वाले खिलाड़ियों का चयन फाइनल के लिए होगा.'

लखनऊ खेल महोत्सव फाइनल 23 और 24 को : उन्होंने बताया कि 'लखनऊ खेल महोत्सव का फाइनल 23 और 24 दिसम्बर 2023 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इसमें हर जोन से क्वालीफाई करने वाली टीमें हिस्सा लेंगी. फाइनल सभी प्रतियोगिताएं नॉकआउट आधार पर खेली जाएंगी. इसमें विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे. खेल महोत्सव का भव्य उद्घाटन और समापन समारोह होगा. सभी टीमें मार्च पास्ट करेंगी. खेलों की शुरुआत मशाल प्रज्ज्वलन के साथ होगी.'

यह भी पढ़ें : मथुरा में संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- गौ माता की सेवा ही परम सेवा है

यह भी पढ़ें : मथुरा पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मंगलवार को दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र का करेंगे लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.