लखनऊ: योगी सरकार के मिशन शक्ति की खुद राजधानी में ही धज्जियां उड़ रही हैं. सचिवालय में तैनात एक अनुसचिव ने महिला संविदाकर्मी के साथ अश्लीलता की. इतना ही नहीं जब महिला ने उसका विरोध करना शुरू किया तो अनुसचिव उसे नौकरी से निकलवा देने की धमकी देकर यौन उत्पीड़न करने लगा. पीड़िता की तहरीर पर हुसैनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार करने की जहमत नहीं उठाई.
आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न हुई तो पीड़िता ने बुधवार रात को चोरी से उत्पीड़न का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसमें आरोपी अनुसचिव जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर रहा है. गुरुवार को हुसैनगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात अनु सचिव इच्छाराम यादव पीड़िता को परेशान कर रहा है. उसके विरोध पर जबरदस्ती करता है. उसके बाद काफी देर तक उसे परेशान करता है. पीड़िता का आरोप है कि इच्छाराम यादव उसको काफी समय से परेशान कर रहा है. नौकरी से निकालने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करता है. इससे तंग आकर चोरी से वीडियो बनाया, जिससे आरोपी को सजा दिला संकू. आरोपी के खिलाफ हुसैनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हुसैनगंज इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात अनु सचिव इच्छाराम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता उसी विभाग में संविदाकर्मी है. आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. घटना को लेकर विभागीय अधिकारियों को भी सूचना भेज दी गई है. जल्द ही साक्ष्य के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के तहरीर देने के बाद यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. पीड़िता को फोन पर संपर्क किया, लेकिन वह मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची. पीड़ित महिला ने एफआईआर में अपना घर का पता भी नहीं दर्ज कराया है. इसके चलते उसके ऑफिस में बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: गैंगरेप मामले में गायत्री प्रजापति समेत तीन दोषी करार, 12 नवम्बर को सजा पर होगा फैसला
वीडियो के बारे में जब इच्छाराम से उसका पक्ष पूछा गया तो बड़े ही दम्भ के साथ जवाब दिया. पुलिस से पूछो. 'हां मैं ही हूं वीडियो में तो'. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व सचिवालय का ऐसा ही एक और अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. इसमें अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप