लखनऊ : राजधानी लखनऊ में दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई पहला मामला रहिमाबाद थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस आ रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन द्वारा बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. थाना चिनहट के अंतर्गत युवक अपनी बाइक से घर के किसी काम से बाहर गया हुआ था तभी ट्रक ने उसको टक्कर मार दी. ट्रक युवक के ऊपर से चला गया जैसे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों की सड़क हादसों में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
शहर में सड़क दुर्घटनाएं आए दिन हो रही हैं. लोग रोजाना सड़क हादसों में अपनी जान गवां रहे हैं. ऐसे ही राजधानी लखनऊ में मंगलवार के दिन दो दर्दनाक सड़क हादसे हो गए. जिसमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों की मौत हो गई. पहला मामला थाना रहीमाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां माल के समसी का रहने वाला एक युवक रामदास अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिवपुरी उन्नाव गया हुआ था. लौटते समय ग्राम रसूलाबाद थाना रहिमाबाद मोड़ पर युवक की मोटरसाइकिल में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में रामदास (25) की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि रामदास के पिता महंत की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक लोनापुर थाना बीबीडी निवासी हंसराज रावत (28) अपने मोटरसाइकिल पल्सर से गांव लौलाई से एमिटी कॉलेज की तरफ आ रहा था. एसके फूड प्लाजा लौलाई होटल के सामने पीछे से आ रहे ट्रक ने हंसराज की बाइक में टक्कर मार दी. ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़कर निकल गया. जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हंसराज रावत के चचेरे भाई जितेंद्र कुमार की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : Lucknow Crime News : काकोरी में बदमाशों ने प्राॅपर्टी डीलर को मारी गोली, हालत गंभीर