ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ में सड़क हादसों में किसान सहित पांच की मौत - road accident in mohanlalganj

राजधानी लखनऊ में सड़क हादसों में किसान सहित पांच लोगों को मौत हो गई. पहला हादसा हरदोई रोड पर शुक्रवार तड़के दुबग्गा मंडी जाने पर हुआ. इसके अलावा गोसाईंगंज, मोहनलालगंज और मलिहाबाद में सड़क हादसे हुए.

सड़क हादसे
सड़क हादसे
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 7:04 AM IST

लखनऊ: अलग-अलग सड़क हादसों में 24 घंटे के भीतर एक किसान सहित पांच लोगों की मौत हो गई. हरदोई रोड पर शुक्रवार तड़के दुबग्गा मंडी जाने के लिए सब्जी भर रहे किसानों के डाले में पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में किसान की मौत हो गई. वहीं, सात लोग घायल हो हुए. इसी बीच भाग रहे बोलेरो ड्राइवर को राहगीरों ने पकड़ लिया. पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इसके अलावा गोसाईंगंज में किसान और काकोरी में आगरा एक्सप्रेसवे पर वाहन की टक्कर लगने से चाय विक्रेता की जान चली गई. वहीं, मोहनलालगंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. मलिहाबाद में शुक्रवार रात अलाव ताप रहे लोगों के ऊपर एक युवक ने गाड़ी चढ़ा दी. इसमें एक की मौत हो गई.

टिकैतगंज निवासी लालता प्रसाद (45) शुक्रवार सुबह दुबग्गा मंडी जाने के लिए घर से निकले थे. उनके साथ हरिशंकर, विपिन, कुंजीलाल, विनय कुमार, रवि यादव, विष्णु और रामकुमार टिकैतगंज के पास डाले में सब्जियां लाद रहे थे. इस दौरान हरदोई की तरफ से आ रही बोलेरो ने डाले में टक्कर मार दी. लालता प्रसाद उछल कर काफी दूर जा गिरे. सिर में लगी चोट के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में घायल हुए हरिशंकर, विपिन और कुंजीलाल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

दुर्घटना के बाद बोलेरो ड्राइवर भागने का प्रयास कर रहा था. लेकिन, सब्जी की गठरी पहिए के नीचे फंसने से वह सफल नहीं हो सका. इस बीच ग्रामीणों ने बोलेरो ड्राइवर रूपेश कुमार को पकड़ लिया. इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए गाड़ी सीज की गई है. उन्होंने बताया कि विनय कुमार, रवि यादव, विष्णु और रामकुमार को मामूली चोट लगी थी. इसके अलावा आगरा एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर गुरुवार रात चाय विक्रेता तौशीक (18) निवासी काकोरी को बेकाबू वाहन ने टक्कर मार दी. गम्भीर रूप से घायल तौशीक को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोसाईंगंज मदारपुर निवासी किसान राजीव (30) गुरुवार दोपहर सठवारा स्थित खेत में था. मजदूरों से ट्रॉली पर वह पुआल लदवा रहा था. इस दौरान पुआल का एक गठ्ठर ट्रॉली के पास खड़े राजीव के सिर पर गिर पड़ा हादसे में घायल किसान को निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: दो मंजिला छत से कूदकर बचाई चाचा से भतीजी ने आबरू, हाथ-पैर और पसली टूटी

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के पास गुरुवार देर रात एक बाइक में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी लेकर गई. यहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर लिया. गोसाईगंज के मीसा मजरा सेगंटा गांव निवासी अनिल (27) अपने साथी शिवकुमार के साथ उसकी बाइक से गुरुवार देर रात निगोहां से मेला देखकर घर जा रहा था. दोनों जैसे ही मोहनलालगंज के फुलवरिया मोड के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. दोनों छिटककर दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पहुंची पुलिस दोनों घायलो को सीएचसी लेकर गई, जहां डॉक्टर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी की हालत गम्भीर देख ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया कि मृतक के पिता उजागर की तहरीर पर अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.

अलाव ताप रहे ग्रामीणों पर चढ़ गई कार, पिता की मौत

कोतवाली क्षेत्र मलिहाबाद के बेलगढा गांव में देर शाम रामसागर प्रजापति (65) अपने घर के सामने अलाव ताप रहा था. वहीं, पास में पड़ोसी सोनू अपने रिश्तेदार की कार को स्टार्ट करके गाना सुन रहा था. अचानक कार के आगे बढ़ जाने के कारण अलाव ताप रहे रामसागर और पुत्र राजेश, सोनू, मोनू के ऊपर चढ़ गई. सभी लोगों को गंभीर चोटें आईं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद लाया गया, जहां इलाज के दौरान रामसागर की मृत्यु हो गई. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपी पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. कार और कार चालक को कब्जे में ले लिया गया. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: अलग-अलग सड़क हादसों में 24 घंटे के भीतर एक किसान सहित पांच लोगों की मौत हो गई. हरदोई रोड पर शुक्रवार तड़के दुबग्गा मंडी जाने के लिए सब्जी भर रहे किसानों के डाले में पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में किसान की मौत हो गई. वहीं, सात लोग घायल हो हुए. इसी बीच भाग रहे बोलेरो ड्राइवर को राहगीरों ने पकड़ लिया. पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इसके अलावा गोसाईंगंज में किसान और काकोरी में आगरा एक्सप्रेसवे पर वाहन की टक्कर लगने से चाय विक्रेता की जान चली गई. वहीं, मोहनलालगंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. मलिहाबाद में शुक्रवार रात अलाव ताप रहे लोगों के ऊपर एक युवक ने गाड़ी चढ़ा दी. इसमें एक की मौत हो गई.

टिकैतगंज निवासी लालता प्रसाद (45) शुक्रवार सुबह दुबग्गा मंडी जाने के लिए घर से निकले थे. उनके साथ हरिशंकर, विपिन, कुंजीलाल, विनय कुमार, रवि यादव, विष्णु और रामकुमार टिकैतगंज के पास डाले में सब्जियां लाद रहे थे. इस दौरान हरदोई की तरफ से आ रही बोलेरो ने डाले में टक्कर मार दी. लालता प्रसाद उछल कर काफी दूर जा गिरे. सिर में लगी चोट के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में घायल हुए हरिशंकर, विपिन और कुंजीलाल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

दुर्घटना के बाद बोलेरो ड्राइवर भागने का प्रयास कर रहा था. लेकिन, सब्जी की गठरी पहिए के नीचे फंसने से वह सफल नहीं हो सका. इस बीच ग्रामीणों ने बोलेरो ड्राइवर रूपेश कुमार को पकड़ लिया. इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए गाड़ी सीज की गई है. उन्होंने बताया कि विनय कुमार, रवि यादव, विष्णु और रामकुमार को मामूली चोट लगी थी. इसके अलावा आगरा एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर गुरुवार रात चाय विक्रेता तौशीक (18) निवासी काकोरी को बेकाबू वाहन ने टक्कर मार दी. गम्भीर रूप से घायल तौशीक को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोसाईंगंज मदारपुर निवासी किसान राजीव (30) गुरुवार दोपहर सठवारा स्थित खेत में था. मजदूरों से ट्रॉली पर वह पुआल लदवा रहा था. इस दौरान पुआल का एक गठ्ठर ट्रॉली के पास खड़े राजीव के सिर पर गिर पड़ा हादसे में घायल किसान को निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: दो मंजिला छत से कूदकर बचाई चाचा से भतीजी ने आबरू, हाथ-पैर और पसली टूटी

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के पास गुरुवार देर रात एक बाइक में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी लेकर गई. यहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर लिया. गोसाईगंज के मीसा मजरा सेगंटा गांव निवासी अनिल (27) अपने साथी शिवकुमार के साथ उसकी बाइक से गुरुवार देर रात निगोहां से मेला देखकर घर जा रहा था. दोनों जैसे ही मोहनलालगंज के फुलवरिया मोड के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. दोनों छिटककर दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पहुंची पुलिस दोनों घायलो को सीएचसी लेकर गई, जहां डॉक्टर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी की हालत गम्भीर देख ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया कि मृतक के पिता उजागर की तहरीर पर अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.

अलाव ताप रहे ग्रामीणों पर चढ़ गई कार, पिता की मौत

कोतवाली क्षेत्र मलिहाबाद के बेलगढा गांव में देर शाम रामसागर प्रजापति (65) अपने घर के सामने अलाव ताप रहा था. वहीं, पास में पड़ोसी सोनू अपने रिश्तेदार की कार को स्टार्ट करके गाना सुन रहा था. अचानक कार के आगे बढ़ जाने के कारण अलाव ताप रहे रामसागर और पुत्र राजेश, सोनू, मोनू के ऊपर चढ़ गई. सभी लोगों को गंभीर चोटें आईं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद लाया गया, जहां इलाज के दौरान रामसागर की मृत्यु हो गई. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपी पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. कार और कार चालक को कब्जे में ले लिया गया. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.