लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में भी प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुराने लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस जवानों के ऊपर पथराव किया. थाना हसनगंज की मदेहगंज पुलिस चौकी में आग लगा दी गई. इलाज के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. मृतक प्रदर्शनकारी मो. वकील ठाकुरगंज का रहने वाला था.
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कई स्थानों पर CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शन हिंसक हो गए. कई बार पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
राजधानी लखनऊ में हुई हिंषा को सीएम योगी ने विपक्ष की साजिश करार दिया है. सीएम का कहना है यह हिंषा विपक्ष के इशारे पर हुई है. सीएम ने कहा कि हम इन शरारती तत्वों से सख्ती से निपटेंगे.
प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिस थानों में आग लगा दी. साथ ही पुलिस और मीडिया के वाहनों को आग के हवाले कर दिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुके थे.
शाम 6 बजे लखनऊ परिवर्तन चौक के हालात.
प्रदर्शनकारियों पर सीएम योगी सख्त.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई जमकर झड़प. पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.
लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने प्रदर्शन को लेकर कहा कि पहले स्थिति सही थी, लेकिन बाद में लोगों ने पथराव शुरु कर दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है.
CAA को लेकर राजधानी लखनऊ में उग्र प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने मीडिया की कई गाडियों में आग लगा दी.
पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
प्रदर्शकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और करीब 12 वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग हिसंक हो गए. इस दौरान उन्होंने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
पुराने लखनऊ के खदरा में प्रदर्शकारियों और पुलिस आमने सामने आ गए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव जारी रखा.
राजधानी लखनऊ मे हुए प्रदर्शन को लेकर एसपी कलानिधि नैथानी ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि स्थिति अनियंत्रित हुई थी, लेकिन बल प्रयोग करके स्थिति नियंत्रित कर ली गई है. एसपी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में करीब 40-50 लोगों को अरेस्ट किया है.
प्रदर्शनकारियों ने पत्रकारों पर भी हमला किया और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ईटीवी भारत संवाददाता की बाइक को भी नुकसान पहुंचाया.