लखनऊ : निगोहां में किसान राजेन्द्र की हत्या साथी ने ही शराब के नशे में की थी. हत्या के बाद साथी ने राजेंद्र की जेब से नगदी समेत आधार और पासबुक और उसकी साइकिल लेकर भाग गया. हत्यारे को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़कर शनिवार जेल भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार खुलासे में निगोहां थाने के एक सिपाही की अहम भूमिका रही.
बता दें, नदौली के रहने वाले किसान राजेन्द्र सिंह (48) सोमवार को अपने घर से साइकिल से निकले थे. बुधवार को सुबह किसान का शव निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव स्थित बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग काॅलेज की बाउंड्री के पास झाड़ियों में खून से लथपथ पड़ा मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इलाके के कुछ ग्रामीणों की मदद से पुलिस हत्यारे तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में मोहनलालगज रानी खेड़ा निवासी मनोज बेड़िया ने बताया कि राजेन्द्र सिंह उसके साथ अक्सर शराब पीते थे. मंगलवार को हम दोनों ने साथ शराब पी थी. इसी दौरान शराब खत्म होने के बाद मैंने राजेन्द्र से शराब लाने के लिए पैसे मांगे. इस पर राजेन्द्र ने गाली देते हुए शराब के पैसे देने से मना कर दिया. इसी नाराजगी में राजेन्द्र की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया था. ग्रामीणों ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी मनोज राजेन्द्र की नई साइकिल को रायबरेली के इसिया गांव में रिश्तेदार के यहां खड़ी कर वापस रानी खेड़ा गांव आ गया था. इस दौरान आरोपी मनोज ने राजेन्द्र के अंतिम संस्कार के बाद हत्या की चर्चा घर की महिलाओं से की थी. जिसके बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई. ग्रामीणों ने उसे राजेन्द्र के साथ भी देखा था. इसके बाद ग्रामीणों का शक यकीन में बदल गया और ग्रामीणों निगोहा थाने के सिपाही को इसकी जानकारी दी. इसके बाद सिपाही ने अधिकारियों से बात कर मनोज की गिरफ्तारी की योजना बनाकर उसे पकड़ लिया.
राजेन्द्र की पीएम रिपोर्ट आने के बाद निगोहां पुलिस परिजनों पर ही शक जताकर अलग-अलग परिजनों से पूछताछ कर रही थी. इसी बीच थाने के एक सिपाही को हत्यारे की भनक लगी और सिपाही ने पुलिस टीम की मदद से हत्यारे को पकड़कर पूरा खुलासा कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार मनोज के परिवार के लोग इधर उधर काम करके अपने परिवार का पालन पोषण सालों से करते चले आ रहे हैं. मनोज के हत्या में शामिल होने के बाद परिवार सहित अन्य लोग घरों में ताला लगाकर भाग गए हैं.
यह भी पढ़ें : ऑनर किलिंग: प्रयागराज में पिता ने बेटी की हत्याकर शव दफनाया, छोटी बेटी ने खोला राज