लखनऊ: राजधानी लखनऊ में 6 जनवरी 2021 की शाम हुए गैंगवार में मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए. क्योंकि, घटना पुलिस चौकी से मात्र 50 कदम की दूरी पर हुई थी. जिसके बाद अब कमिश्नरेट पुलिस ने राजधानी के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले मकान मालिकों और किरायेदारों का सत्यापन कराने का फैसला लिया है. गोमती नगर विस्तार में पुलिस ने सत्यापन करने के लिए एक फार्म भी जारी कर दिया है. जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियों को मांगा गया है. इससे अवैध तरीके से या चोरी छिपे रह रहे ऐसे लोगों का पता चल सकेगा जो अपराध की दुनिया से संबंध रखते हैं.
किरायेदारों का सत्यापन कराएगी लखनऊ पुलिस - लखनऊ पुलिस
राजधानी लखनऊ में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बीते दिनों ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जिसमें अपराधी किराएदार बनकर लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में शरण लिए हुए थे. ऐसे में लखनऊ पुलिस ने राजधानी के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले मकान मालिकों और किरायेदारों का सत्यापन कराने का फैसला लिया है.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में 6 जनवरी 2021 की शाम हुए गैंगवार में मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए. क्योंकि, घटना पुलिस चौकी से मात्र 50 कदम की दूरी पर हुई थी. जिसके बाद अब कमिश्नरेट पुलिस ने राजधानी के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले मकान मालिकों और किरायेदारों का सत्यापन कराने का फैसला लिया है. गोमती नगर विस्तार में पुलिस ने सत्यापन करने के लिए एक फार्म भी जारी कर दिया है. जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियों को मांगा गया है. इससे अवैध तरीके से या चोरी छिपे रह रहे ऐसे लोगों का पता चल सकेगा जो अपराध की दुनिया से संबंध रखते हैं.