ETV Bharat / state

पंजाब जेल में बंद मुख्तार अंसारी से लखनऊ पुलिस करेगी पूछताछ - मुख्तार अंसारी से लखनऊ पुलिस करेगी पूछताछ

पंजाब जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ बी वारंट के लिए अपील की गई थी. कोर्ट की ओर से वारंट जारी होने के बाद अब लखनऊ पुलिस मुख्तार अंसारी से पूछताछ की तैयारी कर रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अंसारी को लखनऊ बुलाकर विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी.

etv bharat
मुख्तार अंसारी से लखनऊ पुलिस करेगी पूछताछ.
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 4:25 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मुख्तार अंसारी गिरोह के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. आने वाले दिनों में लखनऊ पुलिस पंजाब जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी से पूछताछ करेगी. डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों कोर्ट में मुख्तार अंसारी के खिलाफ बी वारंट के लिए अपील की गई थी. कोर्ट की ओर से बी वारंट जारी होने के बाद अब लखनऊ पुलिस मुख्तार अंसारी से पूछताछ की तैयारी कर रही है. मुख्तार अंसारी को लखनऊ बुलाकर विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी.

मुख्तार अंसारी से लखनऊ पुलिस करेगी पूछताछ.

इससे पहले लखनऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों बेटे अब्बास और उमर के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. लखनऊ पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अब्बास अंसारी और उमर अंसारी की गिरफ्तारी की जाएगी. इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं.

शासन के निर्देश पर की गई कार्रवाई
मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब तक की गई कार्रवाई की बात करें, तो मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत 66 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 97 गिरफ्तारियां की गई हैं. गैंगस्टर एक्ट के तहत 75 गिरफ्तारियां की गई हैं. 75 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए गए हैं. सात सहयोगी ठेकेदार जो पीडब्ल्यूडी और कोयले के ठेके का काम करते थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. गुंडा एक्ट के तहत 12 लोगों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है.

शासन के निर्देशों पर मुख्तार अंसारी गैंग के द्वारा संचालित अवैध स्लॉटर हाउस, अवैध वसूली, अवैध मछली कारोबार, सरकारी जमीनों पर कब्जा, शस्त्र निरस्त्रीकरण, शूटर बार रंगदारी, सहयोगी ठेकेदारों और कोयला माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

मुख्तार अंसारी गिरोह के खिलाफ मऊ जिले से लेकर राजधानी लखनऊ तक लगातार कार्रवाईओं का सिलसिला जारी है. बीते दिनों जहां मुख्तार अंसारी के गैंग से जुड़े हुए अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर, जिलाबदर व असलहों के लाइसेंस के कैंसिलेशन की कार्रवाई की गई है, तो वहीं गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास व उमर के नाम पर दर्ज निष्क्रांत संपत्ति पर बनी अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है.

राजधानी लखनऊ में एंटी भू-माफिया स्क्वॉड के तहत सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. बीते दिनों राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया था. वहीं बाहुबली मुख्तार अंसारी के कब्जे से निष्क्रांत भूमि को मुक्त कराने की कार्रवाई लखनऊ में की गई है. जिला प्रशासन व एलडीए की टीम ने निष्क्रांत भूमि पर बने मकान को ध्वस्त करने का काम किया था. यह जमीन मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी व अब्बास अंसारी के नाम पर दर्ज थी.

मऊ से लखनऊ तक की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े कई शातिर अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. वही 6 से अधिक अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है. बीते दिनों राजधानी लखनऊ में मुख्तार अंसारी के करीबी बताए जाने वाले औऱ कृष्णानंद राय हत्या में आरोपी हनुमान पांडे को एसटीएफ ने मार गिराया था.

माफिया से राजनीति में शामिल हुए मुख्तार अंसारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई का नतीजा है कि मुख्तार अंसारी वर्तमान में जेल में बंद हैं. बीते दिनों लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोएडा से भारी संख्या में अवैध असलहे बरामद किए थे. कई लोगों के नए लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई थी. लगातार मुख्तार अंसारी के रिश्तेदारों से जुड़े हुए लोगों के असलहे कैंसिलेशन कराने की कार्रवाई मऊ से लेकर लखनऊ तक की गई है.

लखनऊ में फैला है मुख्तार का नेटवर्क
पूर्वांचल में अपनी धाक जमाने वाले बाहुबली मुख्तार अंसारी का नेटवर्क राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों तक फैला है. रियल स्टेट से लेकर अन्य व्यापारियों तक मुख्तार अंसारी का दखल रहता है. मुख्तार अंसारी के तमाम लोग विभिन्न धंधों में मुख्तार अंसारी के पैसे का इन्वेस्टमेंट करते हैं. ऐसे में एसटीएफ यूपी पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर भी निगरानी बनाए हुए हैं, जो मुख्तार अंसारी के पैसे अपने धंधे में लगाते हैं.

मुख्तार अंसारी से जुड़े हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 12 अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है. मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े हुए अपराधी अल्तमस सभासद, अनीश, मोहर सिंह जुल्फीकार कुरेशी, तारीख, मोहम्मद सलमान, आमिर हमजा, मोहम्मद ताल्हा, जावेद आरजू, मोहम्मद हाशिम, राशिद, अनुज कनौजिया के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मुख्तार अंसारी गिरोह के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. आने वाले दिनों में लखनऊ पुलिस पंजाब जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी से पूछताछ करेगी. डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों कोर्ट में मुख्तार अंसारी के खिलाफ बी वारंट के लिए अपील की गई थी. कोर्ट की ओर से बी वारंट जारी होने के बाद अब लखनऊ पुलिस मुख्तार अंसारी से पूछताछ की तैयारी कर रही है. मुख्तार अंसारी को लखनऊ बुलाकर विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी.

मुख्तार अंसारी से लखनऊ पुलिस करेगी पूछताछ.

इससे पहले लखनऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों बेटे अब्बास और उमर के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. लखनऊ पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अब्बास अंसारी और उमर अंसारी की गिरफ्तारी की जाएगी. इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं.

शासन के निर्देश पर की गई कार्रवाई
मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब तक की गई कार्रवाई की बात करें, तो मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत 66 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 97 गिरफ्तारियां की गई हैं. गैंगस्टर एक्ट के तहत 75 गिरफ्तारियां की गई हैं. 75 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए गए हैं. सात सहयोगी ठेकेदार जो पीडब्ल्यूडी और कोयले के ठेके का काम करते थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. गुंडा एक्ट के तहत 12 लोगों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है.

शासन के निर्देशों पर मुख्तार अंसारी गैंग के द्वारा संचालित अवैध स्लॉटर हाउस, अवैध वसूली, अवैध मछली कारोबार, सरकारी जमीनों पर कब्जा, शस्त्र निरस्त्रीकरण, शूटर बार रंगदारी, सहयोगी ठेकेदारों और कोयला माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

मुख्तार अंसारी गिरोह के खिलाफ मऊ जिले से लेकर राजधानी लखनऊ तक लगातार कार्रवाईओं का सिलसिला जारी है. बीते दिनों जहां मुख्तार अंसारी के गैंग से जुड़े हुए अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर, जिलाबदर व असलहों के लाइसेंस के कैंसिलेशन की कार्रवाई की गई है, तो वहीं गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास व उमर के नाम पर दर्ज निष्क्रांत संपत्ति पर बनी अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है.

राजधानी लखनऊ में एंटी भू-माफिया स्क्वॉड के तहत सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. बीते दिनों राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया था. वहीं बाहुबली मुख्तार अंसारी के कब्जे से निष्क्रांत भूमि को मुक्त कराने की कार्रवाई लखनऊ में की गई है. जिला प्रशासन व एलडीए की टीम ने निष्क्रांत भूमि पर बने मकान को ध्वस्त करने का काम किया था. यह जमीन मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी व अब्बास अंसारी के नाम पर दर्ज थी.

मऊ से लखनऊ तक की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े कई शातिर अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. वही 6 से अधिक अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है. बीते दिनों राजधानी लखनऊ में मुख्तार अंसारी के करीबी बताए जाने वाले औऱ कृष्णानंद राय हत्या में आरोपी हनुमान पांडे को एसटीएफ ने मार गिराया था.

माफिया से राजनीति में शामिल हुए मुख्तार अंसारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई का नतीजा है कि मुख्तार अंसारी वर्तमान में जेल में बंद हैं. बीते दिनों लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोएडा से भारी संख्या में अवैध असलहे बरामद किए थे. कई लोगों के नए लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई थी. लगातार मुख्तार अंसारी के रिश्तेदारों से जुड़े हुए लोगों के असलहे कैंसिलेशन कराने की कार्रवाई मऊ से लेकर लखनऊ तक की गई है.

लखनऊ में फैला है मुख्तार का नेटवर्क
पूर्वांचल में अपनी धाक जमाने वाले बाहुबली मुख्तार अंसारी का नेटवर्क राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों तक फैला है. रियल स्टेट से लेकर अन्य व्यापारियों तक मुख्तार अंसारी का दखल रहता है. मुख्तार अंसारी के तमाम लोग विभिन्न धंधों में मुख्तार अंसारी के पैसे का इन्वेस्टमेंट करते हैं. ऐसे में एसटीएफ यूपी पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर भी निगरानी बनाए हुए हैं, जो मुख्तार अंसारी के पैसे अपने धंधे में लगाते हैं.

मुख्तार अंसारी से जुड़े हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 12 अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है. मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े हुए अपराधी अल्तमस सभासद, अनीश, मोहर सिंह जुल्फीकार कुरेशी, तारीख, मोहम्मद सलमान, आमिर हमजा, मोहम्मद ताल्हा, जावेद आरजू, मोहम्मद हाशिम, राशिद, अनुज कनौजिया के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.