लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी प्रणाली लागू कर दी गई है. अपराधों में कमी लाने के लिए लखनऊ पुलिस अभियान शुरू किया है. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोड़ा इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी अभियान के तहत देर रात कमिश्नरेट में पड़ने वाले 40 थानों की दो भागों में बंटी पुलिस टीम ने लखनऊ के साथ ही अन्य जनपदों में अपराधियों के घर दबिश दी.
नई फोटो लेकर उसे आपराधिक हिस्ट्री में लगाया गया
दबिश के दौरान लखनऊ पुलिस ने थानों के टॉप-10 अपराधियों का सत्यापन किया. जो अपराधी निर्धारित स्थानों पर नहीं मिले तो उनके परिजनों से संपर्क किया गया. परिजनों को अपराधियों को थाने पर आकर हाजरी लगाने की हिदायत दी गई. लखनऊ पुलिस के इस विशेष अभियान से अपराधियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस अभियान के तहत बदमाशों का सत्यापन करने के साथ ही उनकी मौजूदा तस्वीर ली और उसे उनकी आपराधिक हिस्ट्री में लगाया. इसके साथ ही चोरी, लूटपाट, छिनैती करने वाले बदमाशों को भी चिह्नित किया गया.