लखनऊः गोमतीनगर विस्तार में एक किशोरी घर से अचानक गायब हो गई थी. इससे परिजनों में हड़कंप मच गया था. मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.
ये बोली पुलिस
इंस्पेक्टर पवन कुमार पटेल ने बताया कि थाना गोमतीनगर के वशिष्ट विहार कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले नवनीत कुमार ने गुरुवार देर रात थाने पर सूचना दी कि उनकी बेटी अचानक बिना बताए कहीं चली गई है. काफी देर तक आस पड़ोस में ढूंढने के बाद भी जब किशोरी का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में सूचना दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर 16 वर्षों से फरार चल रहा हत्यारोपी पकड़ा
24 घंटों में बरामद
परिजनों के गुमशुदगी की शिकायत के बाद थाने से एक पुलिस टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने कई 24 घंटे कड़ी मशक्कत करने के लापता किशोरी को सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.