ETV Bharat / state

पुलिस ने समझा गरीब और मजदूरों का दर्द, जरूरतमंदों ने कहा धन्यवाद - प्रवासी मजदूरों को भोजन

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना के प्रकोप के बीच इन विपरीत परिस्थितियों में लखनऊ पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. पुलिसकर्मियों ने सीतापुर रोड के आईआईएम चौराहे पर एक ऐसी व्यवस्था बना दी है, जिससे सफर करने वाले मजदूरों को खाना उपलब्ध हो रहा है.

लखनऊ पुलिस न्यूज
गरीबों को खाना देती लखनऊ पुलिस
author img

By

Published : May 25, 2020, 2:00 PM IST

लखनऊ: जिले में सीतापुर रोड के आईआईएम चौराहा पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी ने मजदूर और गरीबों की समस्याओं को देखते हुए यहां पर एक स्टॉल लगाया है. इस स्टॉल पर दिन भर गरीब और जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया जाता है. इसके बाद पुलिसकर्मी लोगों को या तो जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित जगह पर पहुंचाते हैं या फिर गाड़ियों का प्रबंध कर इनके गंतव्य की ओर भेज दिया जाता है.

लखनऊ पुलिस गरीबों को खिला रही खाना.

लॉकडाउन के चलते लाखों प्रवासी श्रमिक अपने घरों को जा रहे हैं. ऐसे में इन मजदूरों को खाने-पीने की समस्याओं से भी गुजरना पड़ रहा है. रास्ते में कई सामाजिक संस्थाएं इन मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था कर रही हैं, लेकिन ऐसे बहुत से प्रवासी मजदूर हैं, जिन्हें रास्ते में खाना तक नहीं मिल पा रहा है. लखनऊ पुलिस ने इन मजदूरों के साथ-साथ आसपास रह रहे गरीबों के लिए खाना उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है, जहां इन्हे खाना-पानी दिया जा रहा है.

मड़ियांव थाने ने यह व्यवस्था आपस में सहयोग कर और क्षेत्रीय लोगों की मदद से की है. यहां दिन भर खाना बनता है, जो लोग दूर-दराज के इलाके से यहां पहुंचते हैं, उन्हें पहले खाना खिलाया जाता है. इसके बाद उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाता है. पुलिस कर्मियों ने बताया कि रोज इस स्टॉल से लगभग 500 लोगों को खाना उपलब्ध कराया जाता है. प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए कभी उनके लिए खिचड़ी और पूड़ी सब्जी का प्रबंध किया जाता है, जिससे यहां आने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा न आगे जाए.

लखनऊ: जिले में सीतापुर रोड के आईआईएम चौराहा पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी ने मजदूर और गरीबों की समस्याओं को देखते हुए यहां पर एक स्टॉल लगाया है. इस स्टॉल पर दिन भर गरीब और जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया जाता है. इसके बाद पुलिसकर्मी लोगों को या तो जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित जगह पर पहुंचाते हैं या फिर गाड़ियों का प्रबंध कर इनके गंतव्य की ओर भेज दिया जाता है.

लखनऊ पुलिस गरीबों को खिला रही खाना.

लॉकडाउन के चलते लाखों प्रवासी श्रमिक अपने घरों को जा रहे हैं. ऐसे में इन मजदूरों को खाने-पीने की समस्याओं से भी गुजरना पड़ रहा है. रास्ते में कई सामाजिक संस्थाएं इन मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था कर रही हैं, लेकिन ऐसे बहुत से प्रवासी मजदूर हैं, जिन्हें रास्ते में खाना तक नहीं मिल पा रहा है. लखनऊ पुलिस ने इन मजदूरों के साथ-साथ आसपास रह रहे गरीबों के लिए खाना उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है, जहां इन्हे खाना-पानी दिया जा रहा है.

मड़ियांव थाने ने यह व्यवस्था आपस में सहयोग कर और क्षेत्रीय लोगों की मदद से की है. यहां दिन भर खाना बनता है, जो लोग दूर-दराज के इलाके से यहां पहुंचते हैं, उन्हें पहले खाना खिलाया जाता है. इसके बाद उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाता है. पुलिस कर्मियों ने बताया कि रोज इस स्टॉल से लगभग 500 लोगों को खाना उपलब्ध कराया जाता है. प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए कभी उनके लिए खिचड़ी और पूड़ी सब्जी का प्रबंध किया जाता है, जिससे यहां आने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा न आगे जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.