ETV Bharat / state

'तांडव' के निर्देशक के घर पर लखनऊ पुलिस ने चस्पा किया नोटिस - ali abbas zafar house in mumbai

'तांडव' वेब सीरीज विवाद में निर्माता-निर्देशक द्वारा माफी मांग लेने के बावजूद लखनऊ पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने गुरुवार को वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर के मुंबई स्थित घर पर नोटिस चस्पा कर दिया. जिस समय पुलिस अली अब्बास जफर के घर पहुंची, उस समय वह घर पर नहीं थे.

lucknow police pasted notice at tandav director ali abbas jaffar house
lucknow police pasted notice at tandav director ali abbas jaffar house
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 6:29 PM IST

लखनऊ: 'तांडव' वेब सीरीज पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लखनऊ पुलिस ने गुरुवार को वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर के मुंबई स्थित घर पर नोटिस चस्पा कर दिया. बता दें कि सबसे पहले वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक समेत 5 लोगों पर शासन के निर्देश पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में मुकदमा दर्ज होने का सिलसिला चल पड़ा.

'तांडव' मेकर्स के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच के लिए हजरतगंज कोतवाली की क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई पहुंच चुकी है. गुरुवार को मुंबई में निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पर क्राइम ब्रांच की टीम ने नोटिस चस्पा किया. वहीं बाकी के चारों लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा होने का सिलसिला भी जारी है. जिस समय लखनऊ की टीम निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पहुंची तो वह मौजूद नहीं थे. पुलिस के द्वारा उनके बयान दर्ज करने की कोशिश भी की गई है. बता दें कि वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था.

'तांडव' वेब सीरीज में धार्मिक भावनाओं को भड़काने और जातीय सामंजस्य को बिगाड़ने को लेकर शासन के निर्देश पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस मुकदमे के सिलसिले में निर्माता, निर्देशक समेत पांच लोगों के खिलाफ जांच के लिए चार सदस्यीय क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई पहुंच चुकी है. क्राइम ब्रांच टीम ने अंधेरी पुलिस से सहयोग भी लिया है. वहीं गुरुवार को टीम ने वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पर नोटिस चस्पा किया है. पुलिस उनके बयान के लिए भी प्रयासरत है. वेब सीरीज के खिलाफ दर्ज मुकदमे में नामजद चार लोगों के घरों पर भी पुलिस के द्वारा नोटिस चस्पा की जाएगी.

फिल्म से हटे आपत्तिजनक सीन
'तांडव' वेब सीरीज को लेकर प्रदेश के कई जिलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कई सीन फिल्माए गए थे. इन आपत्तिजनक सीन को अब हटा लिया गया है. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है और यह भी कहा है कि यह पूरी तरह से काल्पनिक कहानी पर आधारित है. हमारी टीम के किसी मेंबर का मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है.

लखनऊ: 'तांडव' वेब सीरीज पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लखनऊ पुलिस ने गुरुवार को वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर के मुंबई स्थित घर पर नोटिस चस्पा कर दिया. बता दें कि सबसे पहले वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक समेत 5 लोगों पर शासन के निर्देश पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में मुकदमा दर्ज होने का सिलसिला चल पड़ा.

'तांडव' मेकर्स के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच के लिए हजरतगंज कोतवाली की क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई पहुंच चुकी है. गुरुवार को मुंबई में निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पर क्राइम ब्रांच की टीम ने नोटिस चस्पा किया. वहीं बाकी के चारों लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा होने का सिलसिला भी जारी है. जिस समय लखनऊ की टीम निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पहुंची तो वह मौजूद नहीं थे. पुलिस के द्वारा उनके बयान दर्ज करने की कोशिश भी की गई है. बता दें कि वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था.

'तांडव' वेब सीरीज में धार्मिक भावनाओं को भड़काने और जातीय सामंजस्य को बिगाड़ने को लेकर शासन के निर्देश पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस मुकदमे के सिलसिले में निर्माता, निर्देशक समेत पांच लोगों के खिलाफ जांच के लिए चार सदस्यीय क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई पहुंच चुकी है. क्राइम ब्रांच टीम ने अंधेरी पुलिस से सहयोग भी लिया है. वहीं गुरुवार को टीम ने वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पर नोटिस चस्पा किया है. पुलिस उनके बयान के लिए भी प्रयासरत है. वेब सीरीज के खिलाफ दर्ज मुकदमे में नामजद चार लोगों के घरों पर भी पुलिस के द्वारा नोटिस चस्पा की जाएगी.

फिल्म से हटे आपत्तिजनक सीन
'तांडव' वेब सीरीज को लेकर प्रदेश के कई जिलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कई सीन फिल्माए गए थे. इन आपत्तिजनक सीन को अब हटा लिया गया है. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है और यह भी कहा है कि यह पूरी तरह से काल्पनिक कहानी पर आधारित है. हमारी टीम के किसी मेंबर का मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.