लखनऊ: डकैती, लूट की बड़ी, बड़ी घटनाओं का खुलासा करने में फेल लखनऊ पुलिस भाजपा महामंत्री के नाली की जाली तलाशने में पसीना बहा रही है. चोरी हुई जाली बरामद करने के लिए लखनऊ पुलिस ने ढिढोरा पिटवाया है और अब आसपास के जिलों के खाक छान रही है.
इंदिरानगर इलाके में रहने वाले भाजपा के महामंत्री अमरपाल मौर्य ने गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि 30 मई को रात करीब 3:10 पर घर के बाहर नाले पर लगी लोहे की जाली को चोर तोड़ कर ले गए. यही नहीं भाजपा महामंत्री ने मुकदमा दर्ज कराते ये भी लिखा कि उनके इलाके में आये दिन चोरी की घटनाएं आम हो गयी हैं. एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस नेता की लोहे की जाली को ढूंढने में लग गयी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ की खूबसूरती बिगाड़ने वालों पर वालों पर चलेगा नगर निगम का हंटर
गाजीपुर थाने के उप निरक्षक परवेज अहमद खान ने बताया कि भाजपा के महामंत्री अमरपाल मौर्य के घर के बाहर नाले की जाली चोरी होने के बाद से ही उनकी टीम CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. देर रात तक उन्होंने चोरों का पता लगाने की कोशिश की है. उन्होंने CCTV फुटेज लोगों को फॉरवर्ड कर दिया है और चोरी करने वालों की जानकारी देने के लिए अनुरोध किया है.
भाजपा महामंत्री के नाले की जाली चोरी होने की विवेचना कर रहे दारोगा अहमद खान ने बताया कि CCTV फुटेज में दिख रहे चोरों की तलाश बाराबंकी और सीतापुर जिले में की जा रही है.