लखनऊ: करोना वायरस को हराने के लिए लखनऊ पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है, जहां एक तरफ सड़कों पर लगातार अपनी ड्यूटी निभा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी सामने आया है, जहां पुलिस ने बिना किसी से सहयोग मिले बेसहारा लोगों को 21 दिन तक दोनों टाइम का भोजन की व्यवस्था की है.
बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बनी लखनऊ पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस जहां एक तरफ सड़कों पर लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराती नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आई है. लखनऊ पुलिस ने बेसहारा लोगों के लिए दो टाइम के भोजन की व्यवस्था की है, यह वह लोग है जो फुटपाथ पर रहते हैं. वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम लोग यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से कर रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि नवरात्र में यदि एक व्यक्ति 9 परिवारों को खाना खिलाता है, तो इससे बड़ा पुण्य का काम और कोई दूसरा नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें कोरोना संकट : गरीबों को राहत के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान
वहीं भोजन की व्यवस्था के साथ ही साथ पुलिस ने इस बात का भी पूरा ख्याल रखा है कि इन लोगों को कोरोना का संक्रमण न हो. इसके लिए घेरा बनाकर बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही पुलिस इन बेसहारा लोगों के हाथों को सैनिटाइज भी करा रही है.