लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कमिश्नर सुधीर पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता लखनऊ को बेहतर पुलिसिंग देने और जनता की समस्याओं को खत्म करने की रहेगी.
सुजीत पांडे ने पदभार ग्रहण किया. ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी निभाने का वादासुधीर पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह ने उनको जिम्मेदारी दी है, जिसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 24 घंटे किसी न किसी रैंक का अधिकारी ऑफिस में मौजूद रहेगा जो जनता को बेहतर माहौल देगा. हम ईमानदारी से जनता के साथ मिलकर काम करेंगे.
सुजीत पांडे ने पदभार ग्रहण किया. महिलाओं से जुड़े अत्याचारों को लेकर गंभीर रहे लखनऊ पुलिस कमिश्नरमहिलाओं से जुड़े अत्याचारों को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नर गंभीर रहे. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए वह और पुलिस अधिक सेंसेटिव रहेगी. जनता से मिलकर काम किया जाएगा. महिलाओं से जुड़ी शिकायतों पर शीघ्रता से काम किया जाएगा.
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बोले कमिश्नरलखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे ने कहा कि वह ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि वह खुद भी ट्रैफिक के नियमों का पालन करेंगे और सभी लोगों को भी इसका पालन करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: आजम खां के बाद नहीं बना अब तक कोई भी इस कुर्सी का दावेदार