ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा को लेकर लोगों के बीच पहुंचे पुलिस कमिश्नर, मांगा सुझाव

लखनऊ में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने जनता और महिलाओं से सुझाव देने की अपील की है. इसके लिए उन्होंने मोबाइल नंबर और मेल आईडी भी जारी की है.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:18 PM IST

लखनऊ: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर अब सीधे शहरवासियों से जुड़ गए हैं. इस कड़ी में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शनिवार को जनता और महिलाओं से सुझाव देने की अपील की है. इसके लिए उन्होंने मोबाइल नंबर और मेल आईडी भी जारी की है.


पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार पहले से ही बहुत योजनाएं ला रही है और लागू भी कर चुकी है. इसमें पुलिस पिंक बूथ, पिंक मोबाइल कमिश्नरेट के सभी थानों पर महिला बूथ की स्थापना की गई है, जिससे महिलाओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान हो सके. साथ ही कोई वारदात होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके, जिसके लिए पहले से ही मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत महिला सुरक्षा को और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

महिलाएं, किशोरियों और युवतियों की सुरक्षा के लिए बाजार, बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशन और विद्यालय पर आस-पास पुलिस को बढ़ाने के साथ ही लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. कोई भी लखनऊवासी 94544 00290 नंबर पर वाट्सऐप मैसेज करके या मेल आईडी पीआरओ लखनऊ पर सुझाव दिए जा सकते हैं, जिसको अमल में लाया जाएगा. लोगों और युवतियों द्वारा दिए गए सुझाव और शिकायतों को पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा.

-डीके ठाकुर, पुलिस कमिश्नर

लखनऊ: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर अब सीधे शहरवासियों से जुड़ गए हैं. इस कड़ी में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शनिवार को जनता और महिलाओं से सुझाव देने की अपील की है. इसके लिए उन्होंने मोबाइल नंबर और मेल आईडी भी जारी की है.


पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार पहले से ही बहुत योजनाएं ला रही है और लागू भी कर चुकी है. इसमें पुलिस पिंक बूथ, पिंक मोबाइल कमिश्नरेट के सभी थानों पर महिला बूथ की स्थापना की गई है, जिससे महिलाओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान हो सके. साथ ही कोई वारदात होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके, जिसके लिए पहले से ही मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत महिला सुरक्षा को और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

महिलाएं, किशोरियों और युवतियों की सुरक्षा के लिए बाजार, बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशन और विद्यालय पर आस-पास पुलिस को बढ़ाने के साथ ही लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. कोई भी लखनऊवासी 94544 00290 नंबर पर वाट्सऐप मैसेज करके या मेल आईडी पीआरओ लखनऊ पर सुझाव दिए जा सकते हैं, जिसको अमल में लाया जाएगा. लोगों और युवतियों द्वारा दिए गए सुझाव और शिकायतों को पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा.

-डीके ठाकुर, पुलिस कमिश्नर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.