ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलिस कमिश्नर ने सफाई कर्मचारियों को बांटी सुरक्षा किट - corona safety equipment distributed

लखनऊ के कमिश्नर सुजीत पांडे ने सफाई कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के उपकरण प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी के साथ कोई भी अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

lucknow news
लखनऊ पुलिस कमिश्नर
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:43 AM IST

लखनऊः पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने गुरुवार को सफाई कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए दस्ताने, मास्क, गार्ड व सैनिटाइजर वितरित किया. कमिश्नर ने कहा कि आपातकाल की स्थिति में सफाई कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. अस्पताल की सफाई व शहर को सैनिटाइज करने में भी सफाई कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

इनके महत्व को समझते हुए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने सफाई कर्मचारियों को अपने कैंप कार्यालय पर बुलाकर कोरोना से बचाव में प्रयोग की जाने वाली सामग्री उपलब्ध कराई गयी.

पुलिस कर्मचारियों को नसीहत
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे द्वारा पुलिस कर्मचारियों को सीधा संदेश दिया गया है कि सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस महामारी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. ऐसे में उनसे किसी तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लॉकडाउन के बाद राजधानी लखनऊ में ऐसी कई घटनाएं सामने आई थी, जिनमें सफाई कर्मचारियों ने पुलिस कर्मचारियों पर आरोप लगाया था कि काम पर जाते समय पुलिस कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता की है और उनकी गाड़ी का चालान किया है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने इसके बाद पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी.

लखनऊः पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने गुरुवार को सफाई कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए दस्ताने, मास्क, गार्ड व सैनिटाइजर वितरित किया. कमिश्नर ने कहा कि आपातकाल की स्थिति में सफाई कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. अस्पताल की सफाई व शहर को सैनिटाइज करने में भी सफाई कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

इनके महत्व को समझते हुए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने सफाई कर्मचारियों को अपने कैंप कार्यालय पर बुलाकर कोरोना से बचाव में प्रयोग की जाने वाली सामग्री उपलब्ध कराई गयी.

पुलिस कर्मचारियों को नसीहत
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे द्वारा पुलिस कर्मचारियों को सीधा संदेश दिया गया है कि सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस महामारी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. ऐसे में उनसे किसी तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लॉकडाउन के बाद राजधानी लखनऊ में ऐसी कई घटनाएं सामने आई थी, जिनमें सफाई कर्मचारियों ने पुलिस कर्मचारियों पर आरोप लगाया था कि काम पर जाते समय पुलिस कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता की है और उनकी गाड़ी का चालान किया है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने इसके बाद पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.