लखनऊः पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने गुरुवार को सफाई कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए दस्ताने, मास्क, गार्ड व सैनिटाइजर वितरित किया. कमिश्नर ने कहा कि आपातकाल की स्थिति में सफाई कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. अस्पताल की सफाई व शहर को सैनिटाइज करने में भी सफाई कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
इनके महत्व को समझते हुए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने सफाई कर्मचारियों को अपने कैंप कार्यालय पर बुलाकर कोरोना से बचाव में प्रयोग की जाने वाली सामग्री उपलब्ध कराई गयी.
पुलिस कर्मचारियों को नसीहत
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे द्वारा पुलिस कर्मचारियों को सीधा संदेश दिया गया है कि सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस महामारी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. ऐसे में उनसे किसी तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
लॉकडाउन के बाद राजधानी लखनऊ में ऐसी कई घटनाएं सामने आई थी, जिनमें सफाई कर्मचारियों ने पुलिस कर्मचारियों पर आरोप लगाया था कि काम पर जाते समय पुलिस कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता की है और उनकी गाड़ी का चालान किया है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने इसके बाद पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी.