लखनऊ : राजधानी की ठाकुरगंज पुलिस ने शराब के ठेकों और उसके बाहर खड़े होकर नशा करने वालों के साथ सख्ती से पेश आते हुए उनको फटकार लगाई है. ठेकों के बाहर खड़े संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ उनकी तलाशी भी ली गई. साथ ही दुकानदारों को अतिक्रमण न फैलाने की चेतावनी भी दी गयी.
खुलेआम शराब पीने वालों पर पुलिस सख्त
राजधानी की कमिश्नरेट की ठाकुरगंज पुलिस ठेकों और ठेकों के बाहर शराब पीकर तमाशा करने वालों पर सख्ती से पेश आ रही है. साथ ही संदिग्ध दिख रहे लोगों से जांच पड़ताल भी कर रही है.
नए कमिश्नर के आते ही सख्त हुई पुलिस
राजधानी में नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर ध्रुव कुमार ठाकुर के आते ही कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह सड़कों, बाजारों में मुस्तैद नजर आ रही है. राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र के बंथरा में जहरीली शराब पीने से हुई घटना के बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिए थे. जिसके बाद से लखनऊ के ज्यादातर थाना क्षेत्रों में पुलिस ने शराब के ठेकों और उनके बाहर खड़े होकर शराब पीने वालों के ऊपर शिकंजा कसा है.
शराब के ठेकों के बाहर चला अभियान
ठाकुरगंज पुलिस ने शराब के ठेकों और उसके बाहर खड़े होकर नशा करने वाले नशेड़ियों के साथ सख्ती से पेश आते हुए उनको फटकार लगाई है. ठेकों के बाहर खड़े संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनकी तलाशी भी ली गई है. साथ ही सड़कों पर अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदारों को अतिक्रमण न फैलाने की चेतावनी भी दी गयी है.
क्या बोले इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राज कुमार शर्मा ने बताया कि कमिश्नर के आदेश के बाद हर शाम ठेकों और उसके बाहर खड़े होकर शराब पीने वाले संदिग्धों की जांच और सड़क पर अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जा रहा है. उनका कहना था कि यह कार्य रोजाना ऐसे ही चलता रहेगा. ठाकुरगंज पुलिस ठेकों और ठेकों के बाहर शराब पीकर तमाशा करने वालों पर सख्ती से पेश आ रही है. साथ ही संदिग्ध दिख रहे लोगों से जांच पड़ताल भी कर रही है.