लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ मिशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है. उसके बावजूद भी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लखनऊ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जो डेढ़ दर्जन से अधिक थानों से वांछित चल रहे थे.
अपराधी महेंद्र रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय महावीर रस्तोगी निवासी निवाज गंज हरदोई रोड जागृति स्टाल के पास थाना ठाकुरगंज का रहने वाला है. वहीं अभियुक्त का साथी शादाब उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मशक गंज दुर्गा प्रसाद का हादसा थाना वजीरगंज का रहने वाला है.
लखनऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आज अभियुक्तों को थाना ठाकुरगंज के क्षेत्र मशक गंज दुर्गा प्रसाद का हाता थाना वजीरगंज से गिरफ्तार किया है. वांछित अभियुक्त हत्या लूट डकैती अवैध नशे की तस्करी जैसे कई अपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया करते थे. ये अभियुक्त दर्जनों स्थानों से वांछित चल रहे थे.
थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि अभियुक्त बीते दिनों कई बड़ी घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं. ये दर्जनों स्थानों से वांछित चल रहे थे. इसको लेकर ठाकुरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आज उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा तीन बटे 25 आर्म्स एक्ट /820 एनडीपीएस एक्ट/ 380 /411 /302 /201/ 379 /8 /18/ 21 एनडीपीएस /दो बटे तीन गैंगस्टर एक्ट/ 392 जैसी गंभीर धाराओं में करते दर्ज कर जेल भेज दियाा गया.